scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान में महिलाओं को प्रदर्शन, सरकारी संस्थानों से निकालने, अधिकारों के उल्लंघन को लेकर विरोध

अफगानिस्तान में महिलाओं को प्रदर्शन, सरकारी संस्थानों से निकालने, अधिकारों के उल्लंघन को लेकर विरोध

अफगानिस्तान एसोसिएशन की महिला सिविल सेवा रोजगार की प्रमुख नादिरा रशीदी ने कहा,'हमारी मांग है कि हमारी बेटियों के लिए स्कूल खोले जाएं, अन्यथा, हमें अपनी लड़कियों को विदेश भेजना होगा,'.

Text Size:

नई दिल्ली: अफगान महिलाओं के एक समूह ने गुरुवार को काबुल में तालिबान के खिलाफ उनके अधिकारों के उल्लंघन और सरकारी संस्थानों से महिलाओं को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, समूह ने ‘अफगानिस्तान की महिला सिविल सेवा रोजगार’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया और तालिबान से महिलाओं को काम पर लौटने की अनुमति देने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के अधिकारी बार-बार यही कह रहे हैं कि वे तय करेंगे कि महिलाएं सरकारी संस्थानों में काम करती रहेंगी या नहीं, उनका भाग्य अभी भी साफ नहीं है.

सिविल सेवा कर्मचारी समीरा आज़मी ने कहा, ‘काम करने के लिए नहीं कहा जाने के अलावा, जिन महिला कर्मचारियों की नौकरी कम हो गई है या बदल दी गई है – पुरुष पदों की उपस्थिति को उनके वेतन का भुगतान करने की कोई उम्मीद नहीं है.’

इन महिलाओं के अनुसार, वे 10 महीने से काम नहीं कर पा रही हैं और उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सिविल सेवा के कर्मचारी फ़ायका ने कहा, ‘हम अपने धार्मिक अधिकारों को संरक्षित करके काम पर वापस जाना चाहते हैं.’

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने देश में छठी कक्षा से ऊपर के महिला स्कूलों को फिर से खोलने की भी मांग की.

अफगानिस्तान एसोसिएशन की महिला सिविल सेवा रोजगार की प्रमुख नादिरा रशीदी ने कहा,’हमारी मांग है कि हमारी बेटियों के लिए स्कूल खोले जाएं, अन्यथा, हमें अपनी लड़कियों को विदेश भेजना होगा,’.

पिछले अगस्त में तालिबान द्वारा देश पर नियंत्रण करने के बाद से सरकारी संस्थानों में अधिकांश महिला श्रमिकों को काम करने से वंचित कर दिया गया है, और उनमें से कई को निकाल दिया गया है.

इस बीच, तालिबान ने लड़कियों की माध्यमिक शिक्षा को निलंबित कर दिया है, और हिजाब का एक सख्त रूप लागू किया है. उन्होंने अफ़ग़ान महिलाओं को राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में भाग लेने का कोई अवसर नहीं दिया है, ताकि वे समाज में महिलाओं को अदृश्य बनाने के उद्देश्य से पूर्ण लिंग अलगाव के पैटर्न को फिट कर सकें.

अफगान महिलाओं के खिलाफ तालिबान के अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं क्योंकि संगठन ने पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा कर लिया था, जिसमें युवा लड़कियों और मानवीय अधिकारों की महिलाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.


यह भी पढ़ें: मोदी के आठ साल में नया भारत उभरा है जो आत्मविश्वास को खिताब की तरह पहनता है


 

share & View comments