लंदन: सरकार के एक विधेयक के विरोध में दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में रविवार को निकाली गई रैली में हिंसा भड़कने पर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उक्त विधेयक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस की शक्तियां बढ़ाने से संबंधित है.
‘किल द बिल’ नाम की रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कम से कम दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई.
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने इस घटना को ‘अस्वीकार्य’ बताया.
उन्होंने कहा, ‘ कुछ लोगों द्वारा उपद्रव तथा बदमाशी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी रक्षा के लिए पुलिस अधिकारी खुद की जान को खतरे में डालते हैं.’
Unacceptable scenes in Bristol tonight.
Thuggery and disorder by a minority will never be tolerated.
Our police officers put themselves in harms way to protect us all.
My thoughts this evening are with those police officers injured.
— Priti Patel (@pritipatel) March 21, 2021
स्थानीय ‘एवन और समरसेट’ पुलिस ने एक वक्तव्य जारी किया जिसमें कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कुछ प्रदर्शनकारियों की वजह से हिंसक उपद्रव में बदल गया.
पुलिस अधिकारी विल व्हाइट ने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया, एक का हाथ टूट गया और दूसरे की पसलियां टूट गईं.
पुलिस बल ने बताया कि पुलिस के कम से कम दो वाहनों को आग लगा दी गई.
ब्रिस्टल के मेयर मारविन रीस ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शहर के लिए ‘एक शर्मनाक दिन’ बताया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, 2 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के