scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशबांग्लादेश में प्रदर्शनकारी अनियंत्रित, PM शेख हसीना ने पद से दिया इस्तीफा; पहुंचीं अगरतला

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी अनियंत्रित, PM शेख हसीना ने पद से दिया इस्तीफा; पहुंचीं अगरतला

सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. जानकारी मिली है कि वह कट्टरपंथी समूहों सहित राजनीतिक दलों के साथ 'खुली चर्चा' कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कईं दिनों से जारी हिंसा, विरोध प्रदर्शन और उनके इस्तीफे की मांग के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी बहन के साथ ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. उनके ढाका से निकलते ही प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास गोनो भवन पर धावा बोल दिया.

दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार हसीना और उनकी बहन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंच गई हैं.

राजनयिक सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि हसीना दिन में ही ढाका से कुर्मिटोला स्थित बांग्लादेश वायु सेना (बीएएफ) बेस के लिए रवाना हो गईं.

मीडिया को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने शेख हसीना के इस्तीफे की आधिकारिक तौर पर घोषणा की और कहा कि देश के मामलों की देखरेख के लिए अंतरिम सरकार बनाई जाएगी, उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा का सहारा न लेने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी.

सूत्रों के अनुसार, अपने संबोधन से पहले सेना प्रमुख बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूहों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ “खुली चर्चा” कर रहे थे.

छात्र प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को शेख हसीना की सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू किया और उन प्रदर्शनकारियों के लिए न्याय की मांग की, जो 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दिग्गजों के परिवारों के लिए आरक्षण के खिलाफ जुलाई के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे.

रविवार को 90 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, शुक्रवार से फिर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने पीएम के इस्तीफे की मांग की. छात्र प्रदर्शनकारियों ने “असहयोग” का आह्वान किया, जबकि बांग्लादेश सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया था और तीन दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा की थी.

इससे पहले, बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आम जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने का आह्वान करने के बाद इंटरनेट को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया.


यह भी पढ़ें: मणिपुर के 2 इलाकों से असम राइफल्स को हटाने को कुकी ने कहा- ‘पक्षपातपूर्ण, तुष्टीकरण’; मैतेई ने बताई ‘जीत’


 

share & View comments