scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशहांगकांग में प्रदर्शनकारी के तीर से पुलिस वाला घायल, यूनिवर्सिटी बनी रणभूमि

हांगकांग में प्रदर्शनकारी के तीर से पुलिस वाला घायल, यूनिवर्सिटी बनी रणभूमि

एक पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शनकारी अपना कब्जा जमा रहे हैं और इसके पास ही बंद की गई सुरंग ‘क्रॉस टनल’ हार्बर मुख्य रणभूमि बनती जा रही है.

Text Size:

हांगकांग: हांगकांग की पुलिस ने यहां की मुख्य सुरंग पर मजबूती से अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए रविवार सुबह प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. यहां कावलून पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शनकारी अपना कब्जा जमा रहे हैं और इसके पास ही बंद की गई सुरंग ‘क्रॉस टनल’ हार्बर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मुख्य रणभूमि बनती जा रही है.

वहीं, विश्वविद्यालय परिसर के निकट सरकार समर्थक लोग भी अवरोधकों को हटाने के लिए जमा हुए. इस स्थान पर रात में प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच झड़प हुई और वहां मलबा फैला नजर आया.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के एक ट्वीट के मुताबिक एक प्रदर्शनकारी के तीर का ऐसा निशाना लगा कि एक पुलिस वाले का पैर उससे घायल हो गया. पुलिस वाले के पैर में ये तीर एक यूनिवर्सिटी कैंपस में लगा.

यह सुरंग हांगकांग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो मंगलवार से बंद है. पिछले सप्ताह छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने शहर के आस-पास कई मुख्य विश्वविद्यालयों पर कब्जा कर लिया था और पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों का प्रमुख केंद्र बन गई है.

एएफ़पी के मुताबिक पुलिस ने हंग होम इलाके में में स्थित कोलून यूनिवर्सिटी के कैंपस में मौजूद प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ वॉटर कैनन और टीयर गैस का इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे प्रदर्शनकारियों ने ‘अर्थव्यवस्था को ठप’ कर देने का प्रण लिया है.

कई महीनों से प्रदर्शन की चपेट में फंसे हांगकांग में बीच कुछ सप्ताह बेहद हिंसात्मक रहे हैं. जून से ही प्रदर्शनकारियों ने इस वैश्विक आर्थिक केंद्र को अपने प्रदर्शन से हिकार रख दिया है. 7.5 मिलियन की आबादी वाले इस शहर के लोगों ने चीन के शासन के ख़िलाफ़ हर संभव तरीके के प्रदर्शन करने की कोशिश की है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments