scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमविदेशअमेरिका में इज़रायल-हमास के बीच सीजफायर की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेरिका में इज़रायल-हमास के बीच सीजफायर की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदर्शन कर रहे यहूदी समूहों के सदस्यों के हाथ में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, "संघर्ष विराम", "यहूदियों का कहना है, अब युद्धविराम हो."

Text Size:

वाशिंगटन : यूएस कैपिटल पुलिस ने नेशनल मॉल में प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है, ये लोग बाइडेन प्रशासन से इज़रायल और हमास के बीच “तत्काल युद्धविराम” की मांग कर रहे थे.

कैपिटल हिल बिल्डिंग के अंदर के एक सूत्र से पता चला है कि इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम का आह्वान करने वाले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों द्वारा हाउस कार्यालय की इमारतों में बाधा पहुंचाने के बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

एक पहाड़ी कर्मचारी ने बताया, “पुलिस ने हमें सुरंगों का उपयोग करने की सलाह दी है, न कि मुख्य प्रवेश और निकास द्वारों का.” जब प्रदर्शन शुरू हुआ, तो यहूदी समूहों के सदस्य हाथ में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था, “संघर्ष विराम”, “यहूदियों का कहना है, अब युद्धविराम हो.”

हाउस सार्जेंट-एट-आर्म्स ने कांग्रेस कार्यालयों को एक ज्ञापन भेजा कि परिसर में सार्वजनिक प्रवेश को नियंत्रित करने के प्रयास में सभी आगंतुकों को एक ही दरवाजे तक सीमित रखा जाएगा.

विरोध की आशंका में एहतियात के तौर पर मंगलवार रात को कैपिटल बिल्डिंग के आसपास बाइक-रैक के कई अवरोधक लगाए गए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कैपिटल पुलिस ने यह भी घोषणा की कि वे बाहर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कैपिटल के आसपास की सड़कों को बंद कर रहे हैं.

यूएस कैपिटल पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रदर्शनकारियों का एक समूह कैनन रोटुंडा के अंदर प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस भवन के अंदर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है.”

गिरफ्तारी के बाद कैपिटल पुलिस ने कहा, “कांग्रेस भवन के अंदर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है.”

कैपिटल पुलिस ने कहा, “हमने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन बंद करने की चेतावनी दी और जब उन्होंने इसका पालन नहीं किया तो हमने उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया.”

इससे पहले, एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास आतंकवादी समूह प्रतिदिन दोहरे युद्ध का अपराध कर रहा है.

इज़रायली प्रधानमंत्री ने कहा, “हर दिन वे दोहरे युद्ध अपराध को अंजाम देते हैं, अपने नागरिकों के पीछे छिपकर हमारे नागरिकों को निशाना बनाते हैं, खुद को नागरिक आबादी में शामिल करते हैं और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. हमने मानवता के खिलाफ इस भयानक दोहरे युद्ध अपराध की कीमत देखी है जो हमास कर रहा है पिछले 11 दिनों में.”

उन्होंने कहा, इज़रायली पीएम ने जोर देकर कहा कि दुर्भाग्य से नागरिकों को नुकसान हो रहा है, जबकि इज़रायल वैध रूप से आतंकवादियों को निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा, “हमास ज़िम्मेदार है और उसे सभी हताहत नागरिकों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.”

मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले की प्रतिक्रिया में 1400 इज़रायली मारे गए थे, जिसकी प्रतिक्रिया में इज़रायल, गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू की थी, तब से 3,478 लोग मारे गए हैं.

इस बीच, जैसे ही इज़रायल-हमास संघर्ष 13वें दिन में प्रवेश कर गया है, इज़रायल वायु सेना ने लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.

लक्ष्यों में, समुद्र की ओर एक निगरानी चौकी पर हमला किया गया था, जहां से बुधवार को रोश हंकारा में टैंक रोधी गोलाबारी की गई थी. आईडीएफ ने कहा कि ये हमले इज़राइल पर गोलीबारी की घटनाओं के जवाब में किए गए थे.


यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 5 लोगों को जहर देकर मारने के मामले का खुलासा, 2 महिलाएं गिरफ्तार


 

share & View comments