scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशईराक में बेरोजगारी, सार्वजनिक सेवाओं को लेकर प्रदर्शन में सात लोगों की मौत

ईराक में बेरोजगारी, सार्वजनिक सेवाओं को लेकर प्रदर्शन में सात लोगों की मौत

पिछले दो दिन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इन झड़पों में अभी तक 49 लोग मारे गए हैं.

Text Size:

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद और एक अन्य शहर में सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प में कम से कम और सात लोग मारे गए हैं.

सरकार के खिलाफ पूरे देश में चल रहे इन प्रदर्शनों में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं.

पिछले दो दिन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इन झड़पों में अभी तक 49 लोग मारे गए हैं.

एक अन्य अर्ध सरकारी संस्था के अनुसार अभी तक 63 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है.

बेरोजगारी और चौपट सरकारी  व्यवस्था को लेकर असंतोष

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्र उच्चायोग के एक सदस्य अली अकरम अल-बयाती ने बताया था कि इस प्रदर्शन में अल नसीरिया में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि बगदाद में तीन अन्य लोग सुरक्षाबलों द्वारा दागी गए आंसू गैस के कनस्तरों से सिर में चोट लगने से मारे गए थे. विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन हजारों लोगों ने बगदाद और अन्य शहरों की सड़कों पर प्रदर्शन किया था, लोगों ने बढ़ती बेरोजगारी और दयनीय सार्वजनिक सेवाओं पर बढ़ते गुस्से के बीच आधिकारिक भ्रष्टाचार को समाप्त करने का आह्वान किया था.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments