scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमविदेशरूस के खिलाफ लगी रोक विश्व अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगी: चीनी प्रधानमंत्री

रूस के खिलाफ लगी रोक विश्व अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगी: चीनी प्रधानमंत्री

कुछ दिन पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रूस और यूक्रेन के बीच संकट में मध्यस्थता करने की चीन की इच्छा जाहिर की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार को चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग ने कहा कि रूस के खिलाफ लगी रोक से कोविड वैश्विक आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने साथ ही कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को बातचीत से हल करना चाहिए.

कचियांग ने 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पांचवें सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विश्व अर्थव्यवस्था कोविड के कारण पहले से ही संघर्ष कर रही है, रूस के खिलाफ प्रतिबंध विश्व आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचाएंगे. यह किसी के हित में नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यूक्रेन में मौजूदा हालात हकीकत में चिंताजनक हैं. हमारा मानना ​​है कि शांति बनाने के लिए कोशिशें की जानी चाहिए और युद्धविराम की बातचीत को आगे बढ़ाने में रूस और यूक्रेन का समर्थन करना जरूरी है.’

बता दें कि कुछ दिन पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रूस और यूक्रेन के बीच संकट में मध्यस्थता करने की चीन की इच्छा जाहिर की थी.

वांग यी ने सोमवार को कहा था कि ‘चीन शांति के लिए बातचीत को आसान बनाने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए भूमिका निभाने के लिए तैयार है.’

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के कई शहरों से लगभग 40,000 लोगों को निकाला गया है, लेकिन रूसी सेना पर मारियुपोल शहर में ह्यूमन कॉरिडोर को निशाना बनाने का आरोप लगाया. इससे पहले, रूसी पक्ष ने यूक्रेन के अधिकारियों पर नागरिकों को घिरे हुए शहरों से बाहर नहीं जाने देने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण 10 लाख बच्चों ने छोड़ा देश; पोलैंड, हंगरी में ले रहे शरण


share & View comments