लंदन, दो मई (भाषा) युवराज हैरी शुक्रवार को अपनी वह अपील हार गए जिसमें उन्होंने ब्रिटेन सरकार के उस फैसले को चुनौती दी थी कि उसने शाही परिवार के कर्तव्यों से हटने और अमेरिका चले जाने के बाद उनकी सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित सुरक्षा वापस ले ली थी।
अपीलीय अदालत ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि समिति ने जब प्रत्येक बार ब्रिटेन आने पर मामला-दर-मामला आधार पर युवराज की सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्णय लिया तो उनके साथ अनुचित व्यवहार नहीं किया है।
इस फैसले से ‘ड्यूक ऑफ ससेक्स’ (हैरी) को अपने वकीलों के खर्च के अलावा ब्रिटेन सरकार की कानूनी फीस अदा करने के लिए एक बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेंगे या नहीं।
इस फैसले में पिछले वर्ष उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के निर्णय को बरकरार रखा गया, जिसमें पाया गया था कि ‘ड्यूक ऑफ ससेक्स’ की सुरक्षा के लिए बनाई गई “विशिष्ट” योजना गैरकानूनी, तर्कहीन या अनुचित नहीं थी।
एपी प्रशांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.