scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशडेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के शासनकाल के 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी.

Text Size:

कोपनहेगन : डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के शासनकाल के 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी.

गौरतलब है कि 82 वर्षीय महारानी मारग्रेथे द्वितीय 1972 से डेनमार्क की शासिका हैं. डेनमार्क की राजशाही दुनिया में सबसे पुरानी में एक है.

बागची ने ट्वीट किया, ‘डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके (महारानी के) शासनकाल की स्वर्ण जयंती पर उन्हें बधाई दी.’

‘द रॉयल हाउस कॉगह्यूसेत’ द्वारा 27 अप्रैल को जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के बाद ‘‘महारानी एमालिनबोर्ग में स्थित क्रेश्चियन सप्तम महल में औपचारिक/आधिकारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी। युवराज दंपती स्वागत और रात्रिभोज में उपस्थित रहेंगे.’

रॉयल हाउस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा (डेनमार्क की) प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिक्सन की अक्टूबर 2021 में हुई आधिकारिक भारत यात्रा से जुड़ी हुई है.’

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी 3-दिवसीय यूरोप यात्रा के अंतिम दिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से मिलने के लिए पेरिस रवाना होने से पहले डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.


यह भी पढ़ें : आज की दुनिया में तानाशाही और लोकतंत्र के बीच जंग चल रही है: बाइडन


 

share & View comments