scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमविदेशराष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते 'कमांडर' ने सीक्रेट सर्विस एजेंट को काटा, व्हाइट हाउस में 11वीं घटना

राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते ‘कमांडर’ ने सीक्रेट सर्विस एजेंट को काटा, व्हाइट हाउस में 11वीं घटना

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह 11वीं बार है जब कुत्ते ने व्हाइट हाउस या बाइडन परिवार के घर पर किसी गार्ड को काटा है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कमांडर नाम के दो वर्षीय जर्मन शेफर्ड ने सोमवार सुबह व्हाइट हाउस में एक और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह 11वीं बार है जब कुत्ते ने व्हाइट हाउस या बाइडन परिवार के घर पर किसी गार्ड को काटा है.

संयुक्त राज्य अमेरिका गुप्त सेवा (यूएसएसएस) के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने सीएनएन के हवाले से कहा, “कल लगभग 8 बजे, एक सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन पुलिस अधिकारी को कुत्ते ने काट लिया. अधिकारी का इलाज चल रहा है.”

गुग्लिल्मी ने कहा कि घायल अधिकारी ने मंगलवार को सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन के प्रमुख अल्फोंसो एम डायसन सीनियर से बात की और उनकी हालत ठीक है.

विशेष रूप से, सीएनएन रिपोर्टिंग और यूएस सीक्रेट के अनुसार, बाइडन का कुत्ता कमांडर व्हाइट हाउस और डेलावेयर में कम से कम 11 लोगों को काटने की घटनाओं में शामिल रहा है, जिसमें नवंबर 2022 की घटना भी शामिल है, जहां कुत्ते द्वारा उनकी बाहों और जांघों को काटने के बाद एक अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इससे पहले जुलाई में, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि हमलों के बाद से बाइडन पालतू जानवर के लिए नए प्रशिक्षण और पट्टा प्रोटोकॉल के माध्यम से काम कर रहे थे.

फर्स्ट लेडी की संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने एक बयान में कहा, “फस्ट फॅमिली अपने पालतू जानवर की हरकतों पर लगातार नजर रख रहा हैं और उसके व्यवहार को देखते हुए उस पर काम भी किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी गुप्त सेवा और कार्यकारी निवास के कर्मचारियों के प्रति अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं, जो उन्होंने उन्हें, उनके परिवार और देश को सुरक्षित रखने के लिए किया है.”

बाइडन का दूसरा कुत्ता मेजर भी व्हाइट हाउस में काटने की कई घटनाओं में शामिल था. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन शेफर्ड बाद में व्हाइट हाउस से चला गया और 2021 में कमांडर को व्हाइट हाउस लाया गया.

हालांकि, रूढ़िवादी समूह ज्यूडिशियल वॉच द्वारा सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम के अनुरोधों के माध्यम से प्राप्त जुलाई की ईमेल में 10 घटनाओं को दर्शाया गया है.

अक्टूबर में एक अन्य घटना में, फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने कहा, “कुत्ते पर नियंत्रण नहीं किया जा सका” जिस वजह  उसने गुप्त सेवा स्टाफ के एक सदस्य को काट लिया.


यह भी पढ़ें: भारतीय भगोड़ों ही नहीं, कनाडा मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के हत्यारे को भी दे रहा है पनाह


 

share & View comments