scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति रूहानी बोले- ईरान और ‘क्षेत्र के आजाद देश’ अपराधी अमेरिका से लेंगे सुलेमानी की हत्या का बदला

राष्ट्रपति रूहानी बोले- ईरान और ‘क्षेत्र के आजाद देश’ अपराधी अमेरिका से लेंगे सुलेमानी की हत्या का बदला

बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के हवाई हमले में जनरल सुलेमानी की मौत पर ईरान ने जाहिर किया गुस्सा.

Text Size:

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और ‘क्षेत्र के आजाद देश’ रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का अमेरिका से बदला लेंगे.

रूहानी ने ईरान सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि महान राष्ट्र ईरान और क्षेत्र के अन्य आजाद देश अपराधी अमेरिका के इस जघन्य अपराध का बदला लेंगे.’

खामेनेई ने सुलेमानी की हत्या पर लिया संकल्प, बोले- भयंकर बदला लेंगे

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में शुक्रवार को की गई हत्या का ‘प्रचंड प्रतिशोध’ लेने का संकल्प लिया.

इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश में अमेरिकीकर्मियों की सुरक्षा और ईरान को भविष्य में हमलों की योजना बनाने से रोकने के लिए ‘निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई’ करते हुए इराक में अमेरिकी हमले का आदेश दिया था जिसमें ईरान के शक्तिशाली रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई.

खामेनेई ने ट्वीट किया, ‘इन सभी वर्षों में उनके निरंतर प्रयासों का पुरस्कार शहादत थी. अल्लाह की मर्जी से उनके जाने के बाद भी उनका काम और उनकी राह नहीं रुकेगी. उन गुनाहगारों से भयंकर बदला लिया जाएगा जिन्होंने अपने हाथ उनके और अन्य शहीदों के खून से कल रात रंगे.’

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘जनरल सुलेमानी इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था. जनरल सुलेमानी और उसका कुद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार हैं.’

उसने कहा, ‘जनरल सुलेमानी ने बीते दिनों बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमलों की भी अनुमति दी. अमेरिका दुनिया भर में अपने लोगों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा.’

सुलेमानी की मौत के बाद ट्रंप ने बिना किसी विस्तृत जानकारी के अमेरिकी झंडा ट्वीट किया.

बगदाद में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के हवाई हमले में जनरल सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले में इराक के शक्तिशाली हाशेद अल शाबी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख की भी मौत हो गई.

इराक में ईरान समर्थकों द्वारा अमेरिकी दूतावास का घेराव किए जाने के बाद ट्रम्प ने तेहरान को कार्रवाई की धमकी दी थी जिसके कुछ दिनों बाद यह हमला किया गया.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत एवं भारतीय अमेरिकी निकी हेली समेत कई सांसदों ने इस फैसले के लिए ट्रम्प का समर्थन किया.

इस बीच, अमेरिका के विदेश मामलों की प्रतिनिधि सभा की समिति के अध्यक्ष एलियट एगनल ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सांसदों को इस आदेश के बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी.

ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में कुद्स यूनिट के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि बगदाद में अमेरिकी बलों के हमले में उनकी मौत हो गई.

इस बीच, ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व प्रमुख ने कहा कि गार्ड्स के कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की बगदाद में हत्या का बदला लिया जाएगा.

इक्स्पीडीएन्सी काउंसिल के प्रमुख और गार्ड्स के पूर्व प्रमुख मोहसिन रेजाई ने ट्वीट किया, ‘सुलेमानी अपने शहीद भाइयों में शामिल हो गए हैं लेकिन हम अमेरिका से बदला लेंगे.’

ईरान की अर्द्ध सरकारी संवाद समिति आईएसएनए के प्रवक्ता केयवान खोसरावी ने कहा कि बगदाद में जनरल सुलेमानी के वाहन पर उनकी हत्या के लिए किए गए हमले की समीक्षा के लिए ईरान की ‘सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल’ की बैठक होगी.

ईरान के विदेश मंत्री ने सुलेमानी की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि यह इससे स्थिति खतरनाक रूप से तनावपूर्ण हो गई है और उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी कि उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे.

उल्लेखनीय है कि बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.
इराकी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए.’
बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ.

ईरानी कमांडर की हत्या के बाद कच्चे तेल के दाम में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी

अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई.

इस हमले के बाद ईरान और उसके आस – पास के क्षेत्रों में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है.

अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया. इस हमले में ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए.

हमले के बाद , ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.

share & View comments