फिलाडेल्फिया (अमेरिका) : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तीन ‘अहम’ राज्यों में कथित तौर पर हुई धांधली के विरुद्ध अदालत गयी रिपब्लिकन पार्टी को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा.
इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करने वाली एक विधि फर्म ने पेंसिल्वेनिया के एक मामले से अपने हाथ खींच लिए.
मतदान के दिन के बाद पेंसिल्वेनिया में आए 9,300 ‘मेल-इन’ मतपत्रों को रोकने के प्रयास को एक संघीय अपीली अदालत ने खारिज कर दिया.
न्यायाधीशों ने कहा कि कोविड-19 के दौरान राष्ट्र द्वारा ‘बड़े स्तर पर रुकावट और अप्रत्याशित चुनौतियों’ का सामना किया जा रहा है.
मुख्य सर्किट न्यायाधीश डी. ब्रूक्स स्मिथ ने कहा कि पीठ ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक अविवादित सिद्धांत को ध्यान में रखा जिसके अनुसार प्रत्येक नागरिक द्वारा किया गया मतदान महत्वपूर्ण है.
ट्रंप के अभियान ने आरोप लगाया था कि चुनाव में धांधली की गई है और उन्होंने पेंसिल्वेनिया में इस बाबत 15 मामले दर्ज कराए हैं, लेकिन इसके लिए वह किसी भी प्रकार का सबूत देने में विफल रहे हैं.