scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल एलिजाबेथ द्वितीय को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल एलिजाबेथ द्वितीय को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति सोमवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए 17 से 19 सितंबर तक यूनाइटेड किंगडम के आधिकारिक दौरे पर हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेस्टमिंस्टर हॉल लंदन का दौरा किया, जहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर राज्य में पड़ा है. राष्ट्रपति ने उनकी ओर से और भारत के लोगों की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.’

राष्ट्रपति सोमवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए 17 से 19 सितंबर तक यूनाइटेड किंगडम के आधिकारिक दौरे पर हैं.

वह शनिवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर पहुंचीं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा सहित मुर्मू और उनके दल के सदस्यों को लेकर राष्ट्रपति विमान 20:50 IST पर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से वह उस होटल के लिए रवाना हुईं, जहां वह इस दौरे के दौरान ठहरेंगी. हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर, राष्ट्रपति का यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त द्वारा स्वागत किया गया.

आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को राष्ट्रपति को वेस्टमिंस्टर पैलेस में रानी के ताबूत के राज्य में शामिल होने और बकिंघम पैलेस के पास लैंकेस्टर हाउस में भारत सरकार की ओर से एक शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम था.

बाद में दिन में, वह स्थानीय समयानुसार सोमवार को सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार सेवा से पहले लंदन के बकिंघम पैलेस में विदेशी नेताओं के लिए किंग चार्ल्स III द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शामिल होंगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अगले दिन, वह वेस्टमिंस्टर एब्बे के वेस्ट गेट पर राजकीय अंतिम संस्कार सेवा में शामिल होंगी. और दोपहर में, वह ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के विदेश मंत्री, जेम्स क्लेवर्ली द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगी.

ब्रिटेन की पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और राष्ट्रमंडल राष्ट्र की प्रमुख 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को निधन हो गया. उन्हें 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया गया, जिनका 8 सितंबर को निधन हो गया.


यह भी पढ़ें-केजरीवाल गुजरात और हिमाचल में जिस ‘दिल्ली मॉडल’ का वादा कर रहे हैं, वो पंजाब में नजर क्यों नहीं आ रहा?


share & View comments