वेटिकन सिटी, 10 जून (भाषा) पोप फ्रांसिस ने घुटनों की समस्या की वजह से डॉक्टरों की सलाह पर अगले महीने शुरू होने वाली अपनी अफ्रीका यात्रा रद्द कर दी है। वेटिकन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, इस यात्रा के रद्द होने के साथ ही 85 वर्षीय पोप के स्वास्थ्य तथा घुटनों की समस्या को लेकर और सवाल पैदा हो गए हैं।
वेटिकन ने कहा कि दो से सात जुलाई को पोप की होने वाली कांगो और दक्षिण सूडान की यात्रा को पुन: निर्धारित किया जाएगा तथा नयी तरीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
पोप फ्रांसिस की 24 से 30 जुलाई के बीच कनाडा जाने की योजना है, लेकिन इस बारे में वेटिकन के बयान में कुछ भी नहीं कहा गया।
एपी धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.