scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमविदेशहाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने लाहौर में भारत-विरोधी रैली निकाली

हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने लाहौर में भारत-विरोधी रैली निकाली

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, पांच मई (भाषा) मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने लाहौर में भारत-विरोधी रैली निकाली और उसे (हाफिज सईद को) जेल से तत्काल रिहा करने की मांग की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पीएमएमएल देशभर में सक्रिय हो गई है और उसने भारत के खिलाफ कई रैलियां आयोजित की हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की है, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी जहाजों एवं विमानों के प्रवेश पर रोक लगाना, अटारी सीमा को बंद करना और राजनयिक संबंधों में कटौती करना शामिल है।

रविवार को पीएमएमएल ने भारत सरकार की कार्रवाइयों के विरोध में लाहौर में ‘किसान मार्च’ का आयोजन किया।

पीएमएमएल समर्थकों ने लाहौर के मॉल रोड पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर रैली शुरू की, जहां सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है।

हालांकि, मरियम नवाज के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पीएमएमएल को रैली निकालने की अनुमति दी, जिसका नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष और हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद ने किया।

प्रदर्शनकारियों ने भारतीय कार्रवाई की निंदा करने वाले और पाकिस्तानी सेना के प्रति अटूट समर्थन जताने वाले नारे लिखी तख्तियां एवं बैनर थाम रखे थे।

पीएमएमएल अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सिंधु जल संधि के उल्लंघन के कारण हम चुप नहीं रहेंगे।”

उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की “गले की नस” बताया और क्षेत्र को “आजाद” कराने के प्रयासों का समर्थन करने का संकल्प लिया।

पीएमएमएल नेताओं ने हाफिज सईद की रिहाई की भी मांग की। पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालतों ने सईद को आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े विभिन्न मामलों में कई वर्षों की कैद की सजा सुनाई है। वह 2019 से लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है।

हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसे एक “सुरक्षित स्थान” पर छिपाकर रखा गया है।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments