scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेश'टेस्ला की जल्द होगी भारत में एंट्री', न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क

‘टेस्ला की जल्द होगी भारत में एंट्री’, न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क

मस्क ने कहा कि मैं वास्तव में भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा. हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे, भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है.

इस बीच, पीएम मोदी ने मस्क के साथ अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “आज एलन मस्क से शानदार मुलाकात हुई! हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की.”

मंगलवार को अमेरिका की ऐतिहासिक चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद न्यूयॉर्क पैलेस के बाहर संवाददाताओं बात करते हुए मस्क ने कहा, पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया है और वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं.

मस्क ने कहा, “मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे.”

खुद को पीएम मोदी का प्रशंसक बताते हुए मस्क ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने कई साल पहले कैलिफोर्निया में एक टेस्ला फैक्ट्री का दौरा किया था. प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में कैलिफोर्निया के फ्रीमोंट में टेस्ला मोटर्स के कारखाने की यात्रा के दौरान मस्क से मिले थे.

मैं मोदी का फैन हूं

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते है. वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो कि हम करना चाहते हैं.

टेस्ला के सीईओ ने कहा कि उनकी पीएम मोदी के साथ “बहुत ही अच्छी बातचीत” हुई और भारत में महत्वपूर्ण निवेश होने की काफी संभावना है.

प्रौद्योगिकी को समावेशी बनाने में पीएम मोदी की नेतृत्वकारी भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार किया जा सकता है, मैं कह सकता हूं कि वह (मोदी) वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं. वह  नई कंपनियों का समर्थन करते है और साथ ही यह सुनिश्चित करते है कि भारत को हर प्रकार का लाभ मिले. मैं मोदी का फैन हूं.

मस्क ने कहा, “भारत में एक सतत ऊर्जा भविष्य के सभी तीन स्तंभों के लिए क्षमता है, तीन स्तंभ मुख्य रूप से सौर और पवन के माध्यम से स्थायी ऊर्जा उत्पादन हैं, आपको वास्तव में बिजली पैदा करने के लिए जितना क्षेत्र चाहिए … यह बहुत ही उल्लेखनीय है.”

उन्होंने कहा, “हम स्टारलिंक को भारत में लाने पर भी विचार कर रहे हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकता है.”

एलन मस्क ने आगे कहा कि स्टारलिंक इंटरनेट, जो मुझे लगता है कि सुदूर या ग्रामीण गांवों के लिए अविश्वसनीय रूप से मददगार हो सकता है, जहां या तो उनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं हो सकती है या इंटरनेट बहुत महंगा और धीमा है.

मस्क ने कहा, “मैं वास्तव में भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं.”

उन्होंने कहा कि टेस्ला संभवत: इस साल के अंत तक भारत में अपना कारखाना स्थापित करने के लिए एक स्थान को अंतिम रूप दे देगी.


यह भी पढ़ें: आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, नरेंद्र मोदी US में लेगें योग की क्लास


share & View comments