लंदन, 24 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों की पूर्ण समीक्षा और ऐतिहासिक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के बाद बृहस्पतिवार को ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा संपन्न की।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने ‘चेकर्स’ में मोदी की मेजबानी की, जहां गहन वार्ता हुई। आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘ब्रिटेन की एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न हो रही है। इस यात्रा के परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभकारी होंगे और साझा विकास एवं समृद्धि में योगदान देंगे। प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, ब्रिटेन सरकार और जनता का उनकी गर्मजोशी के लिए आभार।’
पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंगम एस्टेट में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के तुरंत बाद, मोदी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए मालदीव रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री की बैठक के बारे में ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास सह कार्यालय) ने एक बयान में कहा, ‘नेताओं ने ऐतिहासिक ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते का जश्न मनाया, जिस पर आज हस्ताक्षर किए गए। इससे देश के हर हिस्से में विकास होगा-जो सरकार की परिवर्तन योजना को साकार करेगा।’
बयान में कहा गया है, ‘नेताओं ने ब्रिटेन-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर भी चर्चा की, जिसके तहत व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और शिक्षा पर गहरा सहयोग देखने को मिलेगा- जो दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंधों से स्पष्ट होता है।’
इसमें कहा गया है, ‘‘दोनों नेताओं ने पिछले महीने हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर भी चर्चा की और कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों एवं प्रियजनों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों का सहयोग करना जारी रखेगा।’’
मोदी ने स्टार्मर को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है और अधिकारी अब यात्रा कार्यक्रम पर काम करेंगे।
भाषा आशीष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.