scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपीएम मोदी रूस में मलेशिया के पीएम से मिले, ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया

पीएम मोदी रूस में मलेशिया के पीएम से मिले, ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया

भारत नाइक को भगोड़ा बताकर लगातार मलेशिया से प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

Text Size:

व्लादिवोस्तोक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के अपने दौरे के दूसरे दिन वृहस्पतिवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री महातिर से जाकिर नाइक के प्रत्यार्पण का मुद्दा उठाया. भारत नाइक को भगोड़ा बताकर लगातार मलेशिया से प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम मोदी ने मलेशिया के पीएम से ज़ाकिर नाइक के प्रत्यार्पण का मुद्दा उठाया. दोनों तरफ के अधिकारियों ने इस मसले पर संपर्क में रहना तय किया है. 53 वर्षीय कट्टर उपदेशक नाइक 2016 में भारत से मलेशिया चला गया था. उसके वहां स्थाई निवासी का दर्जा मिलने की चर्चा है.

इससे पहले पीएम ने अपने जापानी समकक्ष शिजो आबे से मुलाकात कर आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में द्वपक्षीय संबंधों पर बात की.

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह यहां अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की और कई विषयों पर विचार-विमर्श किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार, दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के व्लादिवोस्तोक दौरे पर व्यापार, निवेश सहित किए 15 समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर हैं. उनकी रूस में व्लादिवोस्तोक यात्रा के दौरान बुधवार को दोनों देशों के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. भारत के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ये समझौते व्यापार, निवेश, निर्माण, तकनीक उद्योग, ऑयल जैसे क्षेत्रों में किए गये हैं.

ये रहे समझौते

1- जॉइंट स्टेटमेंट रीचिंग न्यू हाइट्स ऑफ को-ऑपरेशन थ्रो ट्रस्ट एंड पार्टनरशिप.

2- जॉइंट स्ट्रेटेजी फॉर द इंनहेंसमेंट ऑफ इंडिया-रशिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट्स (भारत और रूस के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रणनीति).

3- भारत सरकार और रूस सरकार के बीच रूस/सोवियत के सैन्य उपकरणों के कलपुर्जों के निर्माण पर सहयोग का समझौता.

4- भारत सरकार और रूस सरकार के बीच ऑडियो-विजुअल के सह-उत्पादन में सहयोग पर समझौता.

5- भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और रूस के परिवहन मंत्रालय के बीच सड़क परिवहन और सड़क उद्योग में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता.

6- भारत के जहाजरानी मंत्रालय और रूस के परिवहन मंत्रालय के बीच भारत के चेन्नई स्थित बंदरगाह और रूस के व्लादिवोस्तोक स्थित बंदरगाह के बीच समुद्री संचार के विकास पर समझौता.

7- भारत के वित्त मंत्रालय के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड तथा रूस की संघीय सीमा शुल्क सेवा के बीच 2019-2022 में सीमा शुल्क संबंधी उल्लंघनों पर सहयोग के लिए योजना.

8- रूस के ऊर्जा मंत्रालय और भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बीच परिवहन के लिए प्राकृतिक गैस के उपयोग पर समझौता.

9- भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और रूस के ऊर्जा मंत्रालय के बीच तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग पर विस्तार का कार्यक्रम.

10- रशियन फार ईस्ट में कोकिंग कायला खनन परियोजनाओं के क्रियांवयन में सहयोग के लिए कोल इंडिया लिमिटेड और फार ईस्ट इनवेस्टमेंट एंड एक्सपोर्ट एजेंसी के बीच समझौता.

11- निवेश सहयोग के लिए इनवेस्ट इंडिया और रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड सहयोग का समझौता.

12- फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और इंडस्ट्री ऑफ रोसकांग्रेस फाउंडेशन के बीच सहयोग का समझौता.

13- नई परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और ऑटोनोमस नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन एजेंसी फॉर स्ट्रेटेजिक इनीशिएटिंव्स के बीच समझौता.

14- एलएनजी बिजनेस और एलएनजी सप्लाई के संयुक्त विकास के लिए जॉइंट स्टॉक कंपनी नोवाटेक और पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के बीच समझौता.

15- जॉइंट स्टॉक कंपनी रोसजियोलोजिया और स्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के बीच सहयोग पर समझौता.

share & View comments