scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमविदेशप्रधानंत्री मोदी ने 99 वर्षीय फ्रांसीसी योग शिक्षिका की प्रशंसा की

प्रधानंत्री मोदी ने 99 वर्षीय फ्रांसीसी योग शिक्षिका की प्रशंसा की

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

पेरिस, 14 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांसीसी योग शिक्षिका की उनकी प्रचानी भारतीय योग के प्रति जुनून और 99 साल की उम्र में भी सेहतमंद रहने की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को विशिष्ट अतिथि के तौर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बैस्टिल दिवस परेड में शामिल हुए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पेरिस में मुझे शार्लोट चोपिन से मुलाकात करने का मौका मिला जिन्होंने 50 साल की उम्र में योग करने की शुरुआत की थी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘वह जल्द ही 100 साल की होने वाली हैं और साल-दर साल उनका योग के प्रति जुनून और तंदरुस्ती बढ़ती जा रही है।’’

प्रधानमंत्री मोदी योग के प्रखर समर्थक हैं। उनके अथक प्रयास से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2021 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments