scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाक मीडिया में PM मोदी की तारीफ, कहा - भारत को ब्रांड बनाने के लिए जो किया वह पहले कोई नहीं कर पाया

पाक मीडिया में PM मोदी की तारीफ, कहा – भारत को ब्रांड बनाने के लिए जो किया वह पहले कोई नहीं कर पाया

आंकड़ों का हवाला देते हुए, शहजाद चौधरी ने कहा कि भारत की शासन प्रणाली समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इसमें एक दृढ़ लोकतंत्र के लिए आवश्यक बुनियादी सारे गुण शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एक प्रमुख दैनिक, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते वैश्विक पदचिह्न और विश्व मंच पर इसके बढ़ते प्रभाव की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी भारत को उस मकाम पर ले आए हैं जहां राष्ट्र ने अपने प्रभाव से विश्व में अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है.

प्रमुख पाकिस्तानी दैनिक में ओप-एड कॉलम में आगे कहा गया कि ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति कुशलता से आगे बढ़ी है और इसकी जीडीपी अमेरिकी डॉलर में तीन ट्रिलियन डॉलर अधिक हो गई है.

इसे ‘रिमार्केबल प्रोग्रेस’ कहते हुए, जाने-माने राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में लिखा, ‘भारत सभी निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है.’

लेखक ने आगे दोहराया कि भारत ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में विदेश नीति के मोर्चे पर अपना खुद का डोमेन स्थापित कर लिया है.

चौधरी ने अपने कॉलम में कहा, ‘भारत कृषि उत्पादों और आईटी उद्योग का भी एक बड़ा उत्पादक है. कृषि में, उनकी प्रति एकड़ पैदावार दुनिया में सबसे अच्छी है और 1.4 बिलियन से अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद, यह अपेक्षाकृत स्थिर, सुसंगत और कार्यात्मक राष्ट्र व्यवस्था बनी हुई है.’

आंकड़ों का हवाला देते हुए, शहजाद चौधरी ने कहा कि भारत की शासन प्रणाली समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इसमें एक दृढ़ लोकतंत्र के लिए आवश्यक बुनियादी सारे गुण शामिल है.

उन्होंने लिखा आगे लिखा, ‘मोदी ने भारत को ब्रांड बनाने के लिए कुछ ऐसा किया है जो उनसे पहले कोई नहीं कर सका.’

इससे पहले नवंबर में, पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए इसे मुक्त और स्वतंत्र बताया था.

पीटीआई प्रमुख ने कहा कि हालांकि देश को पाकिस्तान के साथ आजादी मिली, लेकिन उनकी विदेश नीति स्वतंत्र बनी हुई है क्योंकि भारत अमेरिका के विरोध के बावजूद रूस से तेल खरीदने के अपने फैसले पर कायम है.

उन्होंने शनिवार को इस्लामाबाद के रावत शहर में एक रैली के दौरान कहा, ‘मुझे भारत का उदाहरण लेना चाहिए. हमारे साथ-साथ देश आजाद हुआ और अब उसकी विदेश नीति देखिए. यह एक मुक्त और स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करता है. भारत अपने फैसले पर अडिग रहा और वह रूस से ही तेल खरीदता है.

यूक्रेन में चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच पश्चिम के दबाव के बावजूद अपने राष्ट्रीय हितों के अनुरूप नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल की खरीद की प्रशंसा करते हुए खान ने कहा, ‘भारत और अमेरिका QUAD सहयोगी हैं लेकिन उसने अभी भी अपने नागरिकों के हित में रूस से तेल खरीदने का फैसला किया है.’

एक बार फिर अक्टूबर 2022 में, पीटीआई प्रमुख ने भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा था कि नई दिल्ली अपनी मर्जी से रूस से तेल आयात करने में सक्षम है, जबकि पाकिस्तान पश्चिम का गुलाम था क्योंकि वह अपने लोगों के कल्याण के लिए निडर निर्णय लेने में असमर्थ है.


यह भी पढ़ें: भारत का ग्रीन GDP सुधर रहा है मगर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कड़े कदम जरूरी हैं


share & View comments