scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशनेपाल के लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी, महामाया मंदिरी में की पूजा, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

नेपाल के लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी, महामाया मंदिरी में की पूजा, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी लुंबिनी की आधिकारिक यात्रा कर रहे हैं. 2014 के बाद से प्रधानमंत्री की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति को आगे बढ़ाते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध जयंती के अवसर पर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी पहुंचे हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने नेपाल के पीएम शेर बहादुर से मुलाकात की और दोनों ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की.

लुंबिनी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘नेपाल पहुंच गया हूं. बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच खुश हूं. लुंबिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’

नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी लुंबिनी की आधिकारिक यात्रा कर रहे हैं. 2014 के बाद से प्रधानमंत्री की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है.

लुंबिनी में, प्रधानमंत्री पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे. प्रधानमंत्री नेपाल सरकार के तत्वावधान में लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) में, बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए प्रधान मंत्री अलग से ‘शिलान्यास’ समारोह में भाग लेंगे. दोनों प्रधान मंत्री द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

प्रधान मंत्री मोदी की यात्रा हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति को आगे बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखे हुए है. यह दोनों देशों के लोगों की साझा सभ्यतागत विरासत को रेखांकित करता है.

बयान में, पीएम मोदी ने कहा कि वह जलविद्युत, विकास और कनेक्टिविटी सहित कई क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग का विस्तार जारी रखने के लिए प्रधान मंत्री देउबा से फिर से मिलने के लिए उत्सुक हैं.

उन्होंने कहा, ‘नेपाल के साथ हमारे संबंध अद्वितीय हैं. भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत और लोगों से लोगों के बीच संपर्क हमारे घनिष्ठ संबंधों की स्थायी इमारत है.’

भारतीय दूतावास के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव क्वात्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

देउबा ने पिछले महीने भारत की यात्रा की थी और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्होंने वार्ता की थी. पिछले वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा थी.

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे कुशीनगर लौट आएंगे. वह महापरिनिर्वाण स्तूप जाएंगे जहां वह दर्शन और पूजा करेंगे.

भारत के लिए नेपाल बहुत अहम है, खासकर क्षेत्रीय रणनीतिक हितों के मद्देनजर. नेपाल की 1850 किलोमीटर से अधिक की सीमा भारत के पांच राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मिलती हैं.


यह भी पढ़ें-‘छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं लेकिन हम संगठित हैं’, त्रिपुरा के नए CM साहा का फोकस BJP की राज्य यूनिट की मजबूती पर


 

share & View comments