(अदिति खन्ना)
लंदन, 24 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपने आधिकारिक आवास ‘चेकर्स’ में मेजबानी की।
दोनों नेताओं ने गंभीर वार्ता से पहले अकेले में बातचीत की।
महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के अलावा, दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए ‘‘ब्रिटेन-भारत विजन, 2035’ का अनावरण किए जाने की भी उम्मीद है।
मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की अपनी दो देशों की यात्रा के तहत लंदन पहुंचे। एफटीए को औपचारिक रूप देना मोदी की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण होगा।
मई में भारत और ब्रिटेन ने एफटीए पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत शुल्क से 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को लाभ मिलने की उम्मीद है और इससे ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात आसान हो जाएगा, साथ ही समग्र व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.