scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमविदेशप्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड के राजा वजिरालोंगकोर्न और रानी सुथिदा से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड के राजा वजिरालोंगकोर्न और रानी सुथिदा से मुलाकात की

Text Size:

बैंकॉक, चार अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न और रानी सुथिदा बज्रसुधाबिमललक्षणा से मुलाकात की।

बैंकॉक स्थित दुसित महल में हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने थाईलैंड और भारत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया, ‘‘उन्होंने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस संदर्भ में, उन्होंने भगवान बुद्ध के अवशेषों के बारे में बात की, जो पिछले साल भारत से थाईलैंड लाए गए थे और इस पहल ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में सकारात्मक प्रभाव डाला है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक की अपनी दो-दिवसीय यात्रा समाप्त कर विदेश यात्रा के अगले पड़ाव श्रीलंका के लिए रवाना हो गए हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments