scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमविदेशप्रधानमंत्री मोदी मालदीव की यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

Text Size:

माले, 26 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार को स्वदेश रवाना हो गए।

वह मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हुए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘मालदीव की संपन्न यात्रा बहुत ही सार्थक और उपयोगी रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिए रवाना हुए।’’

मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर शुक्रवार को यहां पहुंचे थे।

शनिवार को प्रधानमंत्री का प्रतिष्ठित ‘रिपब्लिक स्क्वायर’ पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां वह मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना सम्मान की बात थी। इस महत्वपूर्ण मौके ने मालदीव के लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जीवंत भावना को प्रदर्शित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बीते वर्षों में देश की परिवर्तन यात्रा का भी प्रतीक है। अपनी प्राचीन समुद्री परंपराओं से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व तक, मालदीव ने विश्व मंच पर अपने लिए एक विशिष्ट स्थान बनाया है। मालदीव के महान लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’’

इससे पहले, उन्होंने मालदीव में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत की और मालदीव की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय प्रवासी भारत और विश्व के बीच सबसे मजबूत सेतुओं में से एक हैं। हमें अपने प्रवासी समुदाय पर बहुत गर्व है।’’

उन्होंने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत की और कहा कि वे ‘‘वास्तव में भारत-मालदीव मैत्री की भावना और हमारे दोनों देशों को एकजुट करने वाले गहरे संबंधों को मूर्त रूप देते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

वार्ता के बाद भारत ने मालदीव के लिए 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा की घोषणा की तथा शीघ्र ही मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों पक्षों ने मत्स्य पालन और जलीय कृषि, मौसम विज्ञान, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, यूपीआई, भारतीय फार्माकोपिया और मालदीव को भारत की रियायती ऋण सुविधा के क्षेत्र में छह समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments