scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेश'युद्ध का हल निकालना जरूरी' G7 सम्मेलन में PM मोदी ने की जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- मदद करेंगे

‘युद्ध का हल निकालना जरूरी’ G7 सम्मेलन में PM मोदी ने की जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- मदद करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध दुनिया के लिए एक बड़ी चिंता है और इसने पूरे विश्व को प्रभावित किया है. लेकिन यह राजनीतिक या आर्थिक मुद्दा नहीं बल्कि मानवता और मानवीय मूल्यों का मुद्दा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन के इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की और उन्हें मास्को और कीव के बीच संघर्ष को हल करने का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी ने कहा, “भारत और मैं संघर्ष के समाधान के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे.” पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है.

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 1-1.5 साल से हमारी टेलीफोन पर बातचीत होती रही है, लेकिन ग्लासगो के बाद हम लंबे समय बाद मिल रहे हैं.”

यूक्रेनी राष्ट्रपति शक्तिशाली समूह के वर्तमान अध्यक्ष जापान के निमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की से कई बार बात की है.

पीएम मोदी ने सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि अब “युद्ध का युग नहीं” है. कूटनीतिक रूप से, प्रधान मंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को “हिंसा की समाप्ति” और सभी पक्षों को वार्ता की मेज पर लौटने की सलाह दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की टेलीफोनिक बातचीत ने रेखांकित किया कि दिल्ली फिलहाल यूक्रेन संकट पर रणनीतिक महत्वाकांक्षा के रास्ते पर टिकी रहेगी. यह एक व्यावहारिक विकल्प है, जो एक यथार्थवादी दुनिया की जटिलताओं और क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर दिल्ली की अपनी स्थिति को दर्शाता है.

पिछले साल 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत में, पीएम मोदी ने कहा कि “कोई सैन्य समाधान नहीं” हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है.

भारत ने कहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए. पीएम मोदी सात के समूह (G7) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं. प्रधान मंत्री अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पूर्वी एशियाई देश का दौरा कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “यूक्रेन में युद्ध दुनिया के लिए एक बड़ी चिंता है और इसने पूरे विश्व को प्रभावित किया है, लेकिन मैं इसे राजनीतिक या आर्थिक मुद्दा नहीं मानता, यह मेरे लिए मानवता, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “युद्ध का दर्द क्या होता है, यह हम भी बेहतर जानते हैं. पिछले साल जब हमारे बच्चे (भारतीय) यूक्रेन से आए और वहां अपने अनुभव साझा किए, तो मुझे आपके दर्द के बारे में, यूक्रेन के लोगों के दर्द के बारे में पता चला.”

जापान शक्तिशाली समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. पीएम मोदी 19 मई से 21 मई तक G7 शिखर सम्मेलन के लिए हिरोशिमा में रहेंगे.


यह भी पढ़ें: PM मोदी की जापानी समकक्ष किशिदा से द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी पर चर्चा, ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंता पर जोर


share & View comments