scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशफ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे भारतीय छात्रों को मिलेगा अब 5 साल का पोस्ट स्टडी वीजा : Modi

फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे भारतीय छात्रों को मिलेगा अब 5 साल का पोस्ट स्टडी वीजा : Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की यूपीआई को लेकर समौझता हुआ है अब एफिल टॉवर आने वाले भारतीय पर्यटक यूपीआई में पेमेंट कर सकेंगे.

Text Size:

पेरिस (फ्रांस) : प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि फ्रांस में जो छात्र मास्टर डिग्री हासिल कर रहे हैं उन्हें अब 5 साल के लंबे समय का पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा.

इससे पहले, छात्रों को 2 साल का कार्य वीजा मिलता था. पीएम मोदी ने ये बातें पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कही. वहां जमा हुए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था तो यह तय हुआ था कि यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को पढ़ाई के बाद 2 साल कार्य वीजा दिया जाए. अब, तय हुआ है कि जो छात्र फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे हैं उन्हें अध्ययन के बाद 5 साल के लंबे समय का कार्य वीजा दिया जाए.”

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं, जिनका हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया. फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया.

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को ‘खास’ बताया क्योंकि फ्रांस अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है और उन्होंने लोगों को इसकी बधाई दी.

वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेने के दौरान इसे “भारत और फ्रांस के बीच अटूट दोस्ती” का प्रतिबिंब बताया.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान यूपीआई में भारत की वृद्धि की भी तारीफ की.

पीएम मोदी ने फ्रांस में यह भी कहा, “भारत के यूपीआई को इस्तेमाल करने को लेकर समझौता हुआ है…इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी, और भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर में यूपीआई के जरिए रुपये में पेमेंट कर सकेंगे.”

उन्होंने यह भी कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत और फ्रांस आर्कियोलॉजिकल मिशन के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं. ‘इसका विस्तार चंडीगढ़ से लद्दाख तक है. डिजिटल इन्फ्रांस्ट्रक्चर दूसरा क्षेत्र हैं जो कि भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करता है.”

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों के निमंत्रण पर बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न का भी प्रतीक है.


यह भी पढ़ें : मोदी के 9 साल बाद भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ, यह भ्रष्ट नेताओं को BJP में जोड़ने का हथियार बन गया है


 

share & View comments