scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशमुझे सत्ता से बेदखल करने के लिए नई दिल्ली में कोशिश की जा रही है: नेपाल के पीएम केपी ओली

मुझे सत्ता से बेदखल करने के लिए नई दिल्ली में कोशिश की जा रही है: नेपाल के पीएम केपी ओली

नेपाल ने संविधान संशोधन के जरिए इस महीने देश के राजनीतिक नक्शे को बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली. इसमें रणनीतिक रूप से अहम, भारत के तीन क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

Text Size:

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा देश के राजनीतिक मानचित्र को बदले जाने के बाद उन्हें पद से हटाने की कोशिशें की जा रही हैं. इस नक्शे में रणनीतिक रूप से प्रमुख तीन भारतीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

ओली ने किसी भी व्यक्ति या देश का नाम लिए बिना दावा किया, ‘मुझे सत्ता से हटाने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन वे कामयाब नहीं होंगी.’

उन्होंने कहा कि किसी ने भी खुले तौर पर उनसे इस्तीफा देने को नहीं कहा, ‘लेकिन मैंने अव्यक्त भावों को महसूस किया है.’

ओली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के लोकप्रिय दिवंगत नेता मदन भंडारी की 69वीं जयंती पर प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘दूतावासों और होटलों में अलग-अलग तरह की गतिविधियां हो रही हैं. अगर आप दिल्ली के मीडिया को सुनेंगे तो आपको संकेत मिल जाएगा.’

उन्होंने कहा कि नेपाल के कुछ नेता भी तत्काल उन्हें हटाने के खेल में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ओली और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ समेत उनके प्रतिद्वंदियों के बीच स्थायी समिति की बैठक में मतभेद खुल कर सामने आ गए थे.


यह भी पढ़ें: सोलर एनर्जी का अगुआ बनने वाला भारत कोयले की कालिख की शरण में


ओली ने रविवार कहा, ‘अतीत में जब मैंने बीजिंग के साथ व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए तो मेरी अल्पसंख्यक सरकार गिर गई थी. लेकिन इस बार हमारी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. इसलिए कोई भी मुझे हटा नहीं सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी भूमि पर दावा करके कोई गलती नहीं की है जो पिछले 58 वर्षों से हमसे छीन ली गई है और नेपाल का उन इलाकों पर 146 साल तक अधिकार रहा.’

नेपाल ने संविधान संशोधन के जरिए इस महीने देश के राजनीतिक नक्शे को बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली. इसमें रणनीतिक रूप से अहम, भारत के तीन क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

संसद ने सर्वसम्मति से देश के नए राजनीतिक मानचित्र को मंजूरी दी है जिसमें भारत के लिपुलेख, कालापानी और लिमपियाधुरा को शामिल किया गया है. इसके बाद भारत ने नेपाल द्वारा किए गए क्षेत्रीय दावों के ‘कृत्रिम विस्तार’ को ‘असमर्थनीय’ करार दिया है.

नाम न बताने की शर्त पर सत्तारूढ़ एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ओली का संकेत सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर उनके विरोधियों के लिए था न कि किसी बाहरी के लिए.

उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी में मतभेद बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री को उन्हीं की पार्टी में किनारे किया जा रहा है और उनके ही साथी सरकार के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं.’

एनसीपी के अन्य नेता ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक से पहले दो दिन ओली की गैर हाजिरी उनके और प्रचंड के बीच बढ़ते मतभेद को दिखाती है.

share & View comments