scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशकज़ाकिस्तान में बेक एयरलाइन का विमान उड़ान के दौरान दो मंजिला इमारत से टकराया, 14 की मौत

कज़ाकिस्तान में बेक एयरलाइन का विमान उड़ान के दौरान दो मंजिला इमारत से टकराया, 14 की मौत

करीब 95 यात्रियों और 5 क्रू के सदस्यों वाला विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान के अलमाटी हवाईअड्डे पर टेक ऑफ के दौरान यह हादसा हुआ.

Text Size:

कजाकिस्तान: कजाकिस्तान में एक यात्री विमान जिसमें करीब 95 यात्री और 5 क्रू के सदस्य सवार थे क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान के अलमाटी हवाईअड्डे पर टेक ऑफ के दौरान यह हादसा हुआ. प्रारंभिक खबर के मुताबिक, हादसे में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और कम से कम 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, शुक्रवार को बेक एयरलाइन का यह विमान टेक ऑफ के दौरान क्रैश हो गया. यह हादसा कजाकिस्तान के अलमाटी शहर में हुआ.

विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कंक्रीट के बाड़े और दो मंजिला भवन से टकरा गया था. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया.

अल्माती हवाईअड्डे ने अपने फेसबुक पन्ने पर एक बयान में कहा कि कोई आग नहीं लगी थी. हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरु हो गया. विमान नूर-सुल्तान जा रहा था.

विमान की पहचान मध्यम आकार के दो टर्बोफैन वाले जेट एयरलाइनर फोक्कर-100 के रूप में हुई है. विमान का निर्माण करने वाली कंपनी 1996 में दिवालीया हो गई और उसके अगले ही साल फोक्कर-100 विमानों का निर्माण रुक गया.

एएफपी की खबर के अनुसार कजाख्स्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने पीड़ित परिवारों को अनुगह राशि देने की बात कही है.

उन्होंने ट्वीट किया कि हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जाएगी.

तोकायेव ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच करने के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया गया है.

बताया जा रहा है कि यह विमान राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था, विमान टेकऑफ के दौरान एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया. यात्रियों को बाहर निकालने के लिए आपात सेवा मौके पर मौजूद है. विभिन्न समाचार एजेंसियों से मिल रही खबर के मुताबिक कुछ यात्रियों को इस हादसे के बाद बचा लिया गया है.

share & View comments