मॉस्को: रविवार को मध्य रूस में स्काइडाइवरों को ले जा रहा एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार 22 लोगों में से 16 लोगों की मौत हो गई.
एल-410 विमान मॉस्को से लगभग 960 किलोमीटर (600 मील) पूर्व में मेन्ज़लिंस्क शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या के पीछे है आतंकी ‘छोटा वालिद’ का दिमाग, तलाशी अभियान जारी
आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि छह लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया, जिनमें से कम से कम एक गंभीर रूप से घायल मिला.
ततारस्तान के गवर्नर रुस्तम मिन्निखानोव ने कहा कि 70 मीटर की ऊंचाई पर पायलटों ने बताया कि उनका बायां इंजन फेल हो गया था. पायलटों ने मेन्ज़ेलिंस्क शहर के पास आपातकालीन लैंडिंग कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होने आबादी वाले इलाके को बचाने के लिए विमान को बाईं तरफ मोड़ने की कोशिश की. विमान के उतरते ही उसका पंख एक गाड़ी से टकरा गया जिसकी वजह से वो पलट गया.
बता दें कि L-410 एयरक्राफ्ट की स्वामित्व मेन्ज़लिंस्क शहर के एक एरोक्लब के पास थी. रूसी जांचकर्ताओं ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर आपराधिक जांच शुरू कर दी है.
इस साल की शुरुआत में भी रूस में दो एल-410 विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे, जिनमें आठ लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो बड़े नेताओं छोड़ी पार्टी, BJP में शामिल होने के आसार