इस्लामाबाद, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने शुक्रवार को पेरिस के लिए पहली उड़ान के साथ यूरोप में अपना परिचालन फिर शुरू कर दिया। सुरक्षा मानकों को लेकर यूरोपीय संघ की विमानन एजेंसी द्वारा लगाया गया चार साल से अधिक का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद परिचालन बहाल किया गया है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के यूरोप में परिचालन को जून 2020 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि कराची में उतरने के असफल प्रयास के चलते एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में पाकिस्तानी अधिकारियों और उसके नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की क्षमता के बारे में चिंता व्यक्त की गई थी।
प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पहली उड़ान इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 12:10 बजे रवाना हुई, जिसमें बोइंग 777 विमान का उपयोग किया गया। इस उड़ान में 330 यात्री और चालक दल के 14 सदस्य थे।
इस उद्घाटन उड़ान को नागरिक उड्डयन मंत्री ख्वाजा आसिफ, पीआईए के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) एयर वाइस मार्शल आमिर हयात और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रवाना किया।
भाषा
शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.