नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में एक यात्री विमान हवाई अड्डे पर उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का इस विमान ने लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरी थी.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 98 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक उड़ान संख्या पीके-303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था
खबर में नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि पीआईए एयरबस ए320 में 98 लोग सवार थे जिनमें 91 यात्री और चालक दल के सात सदस्य थे. हालांकि, विमान में यात्रियों की संख्या को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में अलग-अलग खबरे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि यात्री ईद की छुट्टियों में घर वापसी कर रहे थे.
विमान जहां दुर्घटनाग्रस्ट हुआ है वह कराची के मलिर में मॉडल कॉलोनी के पास का सबसे घनी आबादी वाला इलाका है और विमान के गिरने से कई मकानों के भी ध्वस्त होने की खबरें हैं. पीआईए की फ्लाइट पीके 8303 में पाकिस्तान के ट्रिब्यून के अनुसार दुर्घटना के समय विमान में 99 यात्री और क्रू के आठ सदस्य सवार थे. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चार मकान भी क्षति ग्रस्त हुए हैं. मकान में कितने लोग मौजदू थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग सकी है.
कराची में हुए विमान दुर्घटना पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं इमरान खान ने संबंधित एजेंसियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के साथ राहत पहुंचाने का भी आदेश दिया है.
सीएए सूत्रों ने कहा कि हादसे का शिकार होने से एक मिनट पहले ही उसका विमान से संपर्क टूट गया था.
जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वहां कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सेना के त्वरित प्रतिक्रिया बल और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स के जवान राहत और बचाव अभियान में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.
डान अखबार ने सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरन युसूफ को उद्धृत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं लोक कल्याण मंत्री ने घटना के बाद कराची के सभी प्रमुख अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की है.
Plane crash site footage #Karachi pic.twitter.com/fGgkR3oF8a
— Mansoor Ali Khan (@_Mansoor_Ali) May 22, 2020
इस दुर्घटना के बारे में सिविल एविएशन ऑथरिटी के वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए पाकिस्तान ट्रिब्यून ने लिखा है कि बचाव कार्य जारी है. अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है हमलोग यात्रियों की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
So disturbing to hear about the plane crash of PIA from Lahore to Khi- a flight that many of us take several times! Crashed into 5 houses – strength and love to all the families who have lost their loved ones.
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) May 22, 2020
वहीं बचाव कार्य के लिए पाकिस्तान आर्मी के एविएशन हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. इस क्रैश के बाद सिंध के स्वास्थ्य और पॉपुलेशन वेलफेयर मिनिस्टर ने कराची के सभी अस्पतालों को इस आपात स्थिति में तैयार रहने को कहा है.