scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशप्यू सर्वे का दावा- भारत और अमेरिका में लीगल गर्भपात को लेकर एक जैसा सोचते हैं लोग

प्यू सर्वे का दावा- भारत और अमेरिका में लीगल गर्भपात को लेकर एक जैसा सोचते हैं लोग

कानूनी गर्भपात को भारत में 59%, अमेरिका में 62% और अधिकांश यूरोपीय देशों में कम से कम 75% का समर्थन प्राप्त है. शोधकर्ताओं का कहना है कि पिछले सर्वेक्षण के बाद से भारत में गर्भपात के लिए समर्थन बढ़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली: गर्भपात के प्रति दृष्टिकोण भारत और अमेरिका में समान है, 59 प्रतिशत भारतीयों और 62 प्रतिशत अमेरिकियों का कहना है कि गर्भावस्था की समाप्ति सभी या अधिकतर मामलों में कानूनी होनी चाहिए, वाशिंगटन-आधारित थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा 20 जून को जारी एक रिपोर्ट में 24 देशों के सर्वेक्षण के जरिए दिखाया गया है.

भारत और अमेरिका के नतीजे पिछले साल दोनों देशों की शीर्ष अदालतों द्वारा गर्भपात पर ऐतिहासिक फैसले जारी करने के मद्देनजर आए हैं.

भारत में, जहां 1971 में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के साथ गर्भपात को वैध बनाया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अविवाहित महिलाओं को कवर करने के लिए अधिनियम का दायरा बढ़ाया. इसके विपरीत, अमेरिका में, शीर्ष अदालत ने जून 2022 में अपने ही दो ऐतिहासिक फैसलों को पलट दिया, जिन्होंने गर्भपात के अधिकारों को बरकरार – रो बनाम वेड (1973) और प्लान्ड पेरेंटहुड बनाम केसी (1992) – रखा था.

थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 24 देशों में 71 प्रतिशत वयस्कों ने कहा कि गर्भपात सभी या अधिकतर मामलों में वैध होना चाहिए, जबकि 27 प्रतिशत औसत का मानना है कि यह अवैध होना चाहिए.

वरिष्ठ शोधकर्ता जेनेल फेटेरोल्फ और प्यू रिसर्च सेंटर की शोध सहायक लॉरा क्लैंसी ने दिप्रिंट को बताया, “हालांकि भारत में कानूनी गर्भपात के लिए समर्थन उतना अधिक नहीं है जितना हमारे द्वारा सर्वेक्षण किए गए कुछ अन्य देशों में है, हमने 2020 में भारत में किए गए सर्वेक्षण (प्रकाशित 2022) की तुलना में आम जनता के बीच समर्थन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. यह बदलाव भारत में गर्भपात नियमों में संशोधन के साथ भी मेल खाता है.’

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, हमने यूरोप और लैटिन अमेरिका समेत जिन अन्य क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया है उनमें कानूनी गर्भपात के लिए बढ़ते समर्थन का एक समान पैटर्न देखा है.”

ग्राफिक: रमनदीप कौर | दिप्रिंट टीम
ग्राफिक: रमनदीप कौर | दिप्रिंट टीम

सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश यूरोपीय देशों में कानूनी गर्भपात के लिए काफी समर्थन था, जिसमें स्वीडन सबसे अधिक (95 प्रतिशत) था.

फ्रांस में 87 प्रतिशत, नीदरलैंड में 85 प्रतिशत, जर्मनी और ब्रिटेन में 84 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 82 प्रतिशत और हंगरी और जापान में 81 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि गर्भपात सभी या अधिकतर मामलों में कानूनी होना चाहिए.

पोलैंड एक ऐसे देश के रूप में सामने आया जहां भारत के समान उत्तरदाताओं – 36 प्रतिशत – ने कहा कि गर्भपात सभी या अधिकांश मामलों में अवैध होना चाहिए.

अधिक धार्मिक, अधिक रूढ़िवादी

सर्वेक्षण में पाया गया कि अधिक धार्मिक देशों में कानूनी गर्भपात का अधिक विरोध हुआ.

इसमें कहा गया, “गर्भपात के प्रति दृष्टिकोण दृढ़ता से इस बात से जुड़ा हुआ है कि लोग कहते हैं कि धर्म उनके जीवन में कितना महत्वपूर्ण है. जिन देशों में लोगों का बड़ा हिस्सा कहता है कि धर्म उनके लिए कुछ हद तक महत्वपूर्ण है, वहीं बहुत छोटे लोग सोचते हैं कि गर्भपात कानूनी होना चाहिए,”

इसमें कहा गया है, “धार्मिक रूप से असंबद्ध वयस्क, वैचारिक रूप से वामपंथी लोग और महिलाएं कानूनी गर्भपात का समर्थन करने की अधिक संभावना रखते हैं.”

सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 92 प्रतिशत नाइजीरियाई, 89 प्रतिशत केन्याई और 83 प्रतिशत इंडोनेशियाई लोगों ने कहा कि गर्भपात अवैध होना चाहिए. ब्राजील (70 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (57 प्रतिशत) और मेक्सिको (50 प्रतिशत) अन्य देश थे जहां कम से कम आधी आबादी नहीं चाहती थी कि गर्भपात वैध हो.

सर्वेक्षण ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि 99 प्रतिशत नाइजीरियाई लोगों ने कहा कि धर्म उनके जीवन में महत्वपूर्ण है और केवल 8 प्रतिशत का मानना है कि गर्भपात कानूनी होना चाहिए. इसी तरह, केवल 20 प्रतिशत स्वीडिश लोग धर्म को महत्वपूर्ण मानते हैं और 95 प्रतिशत कानूनी गर्भपात का समर्थन करते हैं.

सर्वेक्षण रिपोर्ट में भारत को सबसे अलग बताया गया है. इसमें कहा गया है, “भारत में लोग सबसे अलग हैं: 94 प्रतिशत भारतीय धर्म को महत्वपूर्ण मानते हैं, लेकिन 59 प्रतिशत कानूनी गर्भपात के भी पक्ष में हैं.”

भारत में गर्भपात आम बात नहीं है

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस), जो भारतीय परिवारों के स्वास्थ्य और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक विशेषताओं की मैपिंग करता है, भारत में गर्भपात के पैटर्न पर विवरण प्रदान करता है.

2019-21 में किए गए सर्वेक्षण के नवीनतम दौर के अनुसार, पूरे भारत में लगभग 2.9 प्रतिशत गर्भधारण (उत्तरदाताओं द्वारा स्वयं-रिपोर्ट) के परिणामस्वरूप गर्भपात हुआ. 2015-16 में किए गए सर्वेक्षण के पिछले दौर में यह आंकड़ा लगभग 3.4 प्रतिशत था.

निष्कर्षों के अनुसार, भारत में लगभग 100 गर्भधारण में से तीन का परिणाम गर्भपात होता है. इसकी तुलना में, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, अमेरिका में 100 में से लगभग 20 गर्भधारण करने वाले लोग गर्भपात कराते हैं.

एनएफएचएस-5 के अनुसार, भारत में रिपोर्ट किए गए गर्भपात में से लगभग आधे (47.6 प्रतिशत) “अनियोजित गर्भावस्था” के कारण किए गए थे. इसके अलावा, 11.3 प्रतिशत गर्भपात इसलिए किए गए क्योंकि मां का स्वास्थ्य गर्भधारण की अनुमति नहीं देता था.

ग्राफिकः रमनदीप कौर । दिप्रिंट टीम
ग्राफिकः रमनदीप कौर । दिप्रिंट टीम

एनएफएचएस-5 के अनुसार, 9.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि गर्भपात इसलिए किया गया क्योंकि उनका पिछला बच्चा “बहुत छोटा” था, और 9.1 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि गर्भावस्था से संबंधित जटिलताओं के कारण उन्हें गर्भपात कराना पड़ा.

आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकांश गर्भपात- 52.9 प्रतिशत, निजी अस्पतालों में हुए, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में 20.3 प्रतिशत और घर पर 26.2 प्रतिशत हुए.

ग्राफिकः रमनदीप कौर । दिप्रिंट टीम
ग्राफिकः रमनदीप कौर । दिप्रिंट टीम

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में मणिपुर में गर्भपात का अनुपात सबसे अधिक है, जहां 100 में से 10 गर्भधारण को समाप्त कर दिया जाता है. त्रिपुरा में यह आंकड़ा 7 प्रतिशत (राष्ट्रीय औसत से दोगुने से भी अधिक) था.

मिजोरम और मेघालय में गर्भपात की दर देश में सबसे कम (0.2 प्रतिशत) थी, इसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान का स्थान था.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः क्या शहरीकरण जाति, धार्मिक मतभेद खत्म करता है? विकासवादी अर्थशास्त्री भारत में ‘भेदभाव’ को मापते हैं


 

share & View comments