scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशरूस की सीज फायर की घोषणा के बाद ह्यूमन कॉरिडोर बनाकर यूक्रेन से निकाले जाएंगे लोग, PM मोदी ने की जेलेंस्की से बात

रूस की सीज फायर की घोषणा के बाद ह्यूमन कॉरिडोर बनाकर यूक्रेन से निकाले जाएंगे लोग, PM मोदी ने की जेलेंस्की से बात

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता होगी जबकि जेलेंस्की से उनकी दूसरी बार बात की है. इससे पहले, जेलेंस्की और मोदी ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस ने पूरे यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है. सीजफायर कीव, खारकीव, मारियुपोल और सूमी में रहेगा. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा.

यह दूसरी बार है जब रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है. इससे पहले दो शहरों में सीजफायर किया गया था. हालांकि रूस ने इसे कुछ घंटों में खत्म करके बमबारी शुरू कर दी थी.


यह बी पढ़ें: यूक्रेन में शहरों में होगा भीषण युद्ध, रूस का प्लान बी और सेना का सबसे बुरा नाईटमेयर


जेलेंस्की से की पीएम ने बात पुतिन से कुछ देर में करेंगे बात

इस बीच भारत सरकार के सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की. फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की.प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की.

प्रधान मंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन की सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से समर्थन मांगा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात कर ली है.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

मोदी की पुतिन और जेलेंस्की से बात ऐसे समय में हो रही है, जब रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता होगी जबकि जेलेंस्की से उनकी दूसरी बार बात की है. इससे पहले, जेलेंस्की और मोदी ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी.

भारत ने रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने तथा वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील की है.

लोगों को बंकरों में रहने की है सलाह

इससे पहले सोमवार सुबह रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर में रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाया. हालांकि, लोगों को पहले ही बंकरों समेत सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी जा चुकी थी, लेकिन अब भी वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इधर, यूक्रेन ने कई रूसी टैंकों को तबाह करने का दावा किया है. युद्ध की इस त्रासदी को आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार कमिश्नर ने दावा किया है कि यूक्रेन में रूस की ओर से की जा रही गोलीबारी में अब तक 38 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 71 बच्चे घायल हैं और जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 1962 से लेकर यूक्रेन तक- भारत की गुटनिरपेक्ष नीति के लिए तीन सबक


share & View comments