scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशअमेरिका में काम पर लौट रहे लोग, क्या उन्हें वाकई काम की जरूरत है ?

अमेरिका में काम पर लौट रहे लोग, क्या उन्हें वाकई काम की जरूरत है ?

Text Size:

( क्रिस्टोफर डेकर, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, नेब्रास्का ओमाहा विश्वविद्यालय)

ओमाहा (अमेरिका), छह फरवरी (द कन्वरसेशन) श्रम सांख्यिकी ब्यूरो की चार फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने जनवरी में 4,67, 000 नौकरियों को जोड़कर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से पैदा चिंताओं पर काबू पाने और पिछले काफी समय में बढ़त बनाने के साथ विश्लेषकों को चौंका दिया।

इसी दौरान बेरोजगारी दर 3.9 प्रतिशत से बढ़कर चार प्रतिशत हो गई। क्या आप इन आंकड़ों से भ्रमित हैं? क्या नौकरियों में बड़ी वृद्धि से बेरोजगारी कम नहीं होनी चाहिए?

इन परस्पर विरोधी परिणामों के पीछे मुख्य वजह नौकरी के बाजार में फिर से शामिल होने वाले लोगों की संख्या में उछाल है। असल में 19 महीनों में यह सबसे बड़ी वृद्धि है। काम की तलाश में जुटे या काम कर रहे अमेरिकियों का हिस्सा महामारी की शुरुआत में तेजी से गिरा। इसे श्रम भागीदारी दर के रूप में जाना जाता है।

लेकिन ऐसे संकेत हैं कि श्रम भागीदारी अंततः बदल सकती है। अप्रैल 2020 में 60.2 प्रतिशत के निचले स्तर से, यह धीरे-धीरे बढ़ गयी है। नवीनतम रिपोर्ट से पता चला है कि यह जनवरी में 0.3 प्रतिशत अंक बढ़कर 62.2 प्रतिशत हो गयी, जो 2020 के मध्य में महामारी के प्रकोप के बाद से सबसे अधिक है। अप्रैल 2020 के बाद से 2.2 प्रतिशत अंक का लाभ बहुत बड़ा नहीं लग सकता है, लेकिन यह लगभग 5.8 लाख लोगों के कार्यबल में शामिल होने के बराबर है।

एक अर्थशास्त्री के रूप में पिछले एक साल से श्रम बाजार का बारीकी से अध्यययन करने के नाते ऐसा लगता है कि लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और काम की तलाश में वापस जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तथ्यों की व्याख्या से पता चलता है कि जिन लोगों ने नौकरी छोड़ दी और श्रम बल में वापस आना बंद कर दिया, वे अब नौकरी के अवसर ढूंढ रहे हैं। साथ ही, ऐसा प्रतीत होता है कि कई व्यवसाय कामकाज में कुछ लचीलेपन और बेहतर कार्य-जीवन संतुलन के लिए श्रमिकों की इच्छाओं के हिसाब से कदम उठा रहे हैं।

घर से या किसी अन्य जगह से काम करने वाले अमेरिकियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जनवरी में महामारी के कारण घर से काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 15.4 प्रतिशत हो गई, क्योंकि ओमीक्रोन स्वरूप का प्रसार होने लगा और कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दिया गया।

जीवन यापन की लागत 40 वर्षों में सबसे तेज गति से बढ़ रही है। महामारी के दौरान उन परिवारों में यह समस्या और गहरा गई जो एक ही व्यक्ति की आय पर निर्भर थे। श्रम भागीदारी दर में वृद्धि के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।

( द कन्वरसेशन) आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments