scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमविदेशनेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने धूमधाम से होली का पर्व मनाया

नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने धूमधाम से होली का पर्व मनाया

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 13 मार्च (भाषा) नेपाल के कई हिस्सों में लोगों ने बृहस्पतिवार को रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया।

यह त्योहार देश में एक सप्ताह तक मनाया जाता है, हालांकि सरकारी अवकाश बृहस्पतिवार को है। इस त्योहार के जश्न की औपचारिक शुरुआत सात मार्च को हुई थी।

काठमांडू और देश के अन्य पहाड़ी इलाकों में यह त्योहार बृहस्पतिवार को मनाया जा रहा है। तराई क्षेत्र में यह शुक्रवार को मनाया जायेगा।

लोगों ने नाचते-गाते हुए एक-दूसरे को रंग लगाया और रंगीन पानी फेंककर जश्न मनाया।

चीन के सौ छायाकारों और पत्रकारों के एक समूह ने भी राजधानी के बसंतपुर दरबार स्क्वायर में स्थानीय लोगों के साथ होली खेली।

चीनी फोटो पत्रकारों ने नेपाल की समृद्ध कला, संस्कृति और स्थापत्य कला की उत्कृष्ट कृतियों को दर्शाते मध्ययुगीन मल्ल-युग के मंदिरों और ऐतिहासिक तीर्थस्थलों की पृष्ठभूमि में होली खेलते लोगों की तस्वीरें खींचीं।

यह कार्यक्रम चीन-नेपाल मैत्री मंच, नेपाल पर्यटन बोर्ड और राष्ट्रीय फोटो पत्रकार समूह द्वारा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

आयोजकों ने कहा, ‘‘नेपाल के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेपाल के रंगारंग उत्सव को वैश्विक समुदाय तक ले जाने के लिए चीन के विभिन्न हिस्सों से फोटो पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।’’

काठमांडू घाटी के तीनों जिलों (काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर) के प्रशासनिक कार्यालयों ने लोगों से होली को शालीनता और गरिमापूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया है।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments