scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के पंजाब में CM की दौड़ में परवेज इलाही और हमजा शाहबाज, इलाही को मिला इमरान का साथ

पाकिस्तान के पंजाब में CM की दौड़ में परवेज इलाही और हमजा शाहबाज, इलाही को मिला इमरान का साथ

खबरों में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पीएमएल-एन ने पीटीआई के पांच सांसदों को चुनाव के दिन अनुपस्थित रहने की सलाह दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब उपचुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की प्रचंड जीत के बाद, मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए प्रांतीय विधानसभा का एक अहम सत्र शुक्रवार को होने वाला है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है.

एआरवाई न्यूज ने बताया कि विधानसभा सत्र शाम 4 बजे डिप्टी स्पीकर दोस्त मजारी की अध्यक्षता में होगा.

सत्तारूढ़ गठबंधन हमजा शाहबाज शरीफ को समर्थन दे रहा है, हालांकि इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई के पास पंजाब विधानसभा में स्पष्ट बहुमत है. इमरान खान ने अपना समर्थन पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को दिया है और अब उनके अगले सीएम होने की सबसे अधिक संभावना है.

इलाही के प्रांत के नए मुख्यमंत्री के रूप में हमजा शाहबाज शरीफ की जगह ले सकते हैं, जबकि प्रांतीय विधानसभा (एमपीए) के सदस्यों ने शुक्रवार को अपना वोट डाला था.

खासतौर से, पंजाब उपचुनाव में, पीटीआई ने कुल 20 सीटों में से 15 सीटों पर जीती थी. जबकि पीएमएल-एन ने चार सीटें जीतीं और बाकी एक सीट एक निर्दलीय उम्मीदवार के पास गई थी.

पंजाब उपचुनाव से पूर्व, पीटीआई और पीएमएल-क्यू ने पहले ही 173 (पीटीआई के 163 और पीएमएल-क्यू के 10) की मजबूती हासिल कर ली थी. खबरों के अनुसार, अब 15 अतिरिक्त सीटों के साथ, यह संख्या 188 तक पहुंच गई है, जबकि साधारण बहुमत का आंकड़ा 186 है.

इस बीच, गठबंधन सरकार के 179 सदस्य हैं – 164 सदस्यों के साथ पीएमएल-एन, पीपीपी के सात, तीन निर्दलीय और पाकिस्तान रह-ए-हक पार्टी का एक सदस्य है.

पंजाब के सीएम चुनावों में अधिक समर्थन हासिल करने के लिए पीटीआई की नजर पंजाब के सीएम चुनावों से पहले प्रांतीय विधानसभा (एमपीए) के निर्दलीय सदस्यों पर थी.

पीटीआई के एक नेता ने दावा किया है कि पंजाब के सीएम चुनाव में दो निर्दलीय सदस्यों ने पार्टी को समर्थन दिया था.

खबरों में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पीएमएल-एन ने पीटीआई के पांच सांसदों को चुनाव के दिन अनुपस्थित रहने की सलाह दी है. पीएमएल-एन ने दावा किया है कि पीटीआई के तीन सांसदों को अनुपस्थित रहने के लिए मना लिया गया है.

पंजाब उपचुनाव में पीटीआई की जीत के बाद पीएमएल-एन के नेता और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि जल्द चुनाव होंगे लेकिन गठबंधन दलों के साथ चर्चा के बाद ही निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सनाउल्लाह ने इमरान खान की पार्टी को मिली शानदार जीत पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के नतीजों को स्वीकार करके आगे बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें: श्रीलंका में प्रदर्शन स्थल पर सेना ने की छापेमारी, कई नेता गिरफ्तार, राष्ट्रपति सचिवालय को नियंत्रण में लिया


share & View comments