यरुशलम : फलस्तीन श्रद्धालुओं की शुक्रवार देर रात अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इजराइली पुलिस के साथ झड़प हो गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
अल-अक्सा मुसलमानों और यहूदियों का पवित्र धार्मिक स्थल है. यरुशलम में हाल के हफ्तों में हिंसा बढ़ गई है.
फलस्तीनी रेड क्रीसेंट आपात सेवा ने बताया कि पुलिस के साथ झड़प में मस्जिद तथा यरुशलम में अन्य जगहों पर 136 लोग घायल हो गए जिनमें से 83 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि ज्यादातर लोगों को रबड़ की गोलियों और ग्रेनेड फटने से निकलने वाले टुकड़ों से चोटें लगी हैं.
इजराइल ने छह पुलिस अधिकारियों के घायल होने की जानकारी दी है.
इससे पहले शुक्रवार को इजराइली सेना ने दो फलस्तीनियों को गोली मार दी. उन्होंने यह कार्रवाई तब की है जब एक व्यक्ति ने इजराइल के अर्द्धसैन्य सीमा पुलिस बल के अड्डे पर गोलीबारी कर दी थी.
पूर्वी यरुशलम में हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ गया है, इजराइल और फलस्तीन दोनों यरुशलम पर अपना दावा जताते हैं.