scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमविदेशबाढ़ राहत कार्य में लगे विमान क्रैश में पाकिस्तान के सीनियर जनरल, 5 अन्य अफसर मारे गए

बाढ़ राहत कार्य में लगे विमान क्रैश में पाकिस्तान के सीनियर जनरल, 5 अन्य अफसर मारे गए

बलूचिस्तान के लासबेला जिले में मूसा गोथ के पास हेलिकॉप्टर नीचे गिरा, अधिकारी इलाके में भारी बारिश के बाद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बलूचिस्तान में सोमवार रात एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित 6 पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मारे गए हैं.

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि खराब मौसम में हेलिकॉप्टर नीचे गिरा. बलूचिस्तान के लासबेला जिले में मूसा गोथ के पास हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है.

पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी 6 अधिकारियों की शहादत हुई है.’

दुर्घटना में 12वीं कोर कमांडर के अलावा, पाकिस्तान के तटरक्षक बल के महानिदेशक अमजद हनीफ सत्ती भी मारे गए हैं.

अन्य चार में एक ब्रिगेडियर, दो मेजर और एक नायक शामिल हैं. वे ब्रिगेडियर मुहम्मद खालिद, मेजर सईद अहमद, मेजर एम. तल्हा मनन और नायक मुदस्सर फैयाज थे.

दिप्रिंट ने पहले बताया था कि भारी बारिश के कारण बाढ़ आने के बाद बलूचिस्तान क्षेत्र में राहत कार्यों में हेलिकॉप्टर जुटा था, जिसमें कई लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली और पाकिस्तानी सेना के 5 अन्य अधिकारियों की शहादत पर देश गहरा दुखी है. वे बाढ़ प्रभावितों को राहत प्रदान करने का पाक कर्तव्य निभा रहे थे. इन धरती पुत्रों के सदा ऋणी रहेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी दिली संवेदना.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला, एक्सपर्ट बोले- बुजुर्ग और कम इम्युनिटी वालों के लिए खतरा


 

share & View comments