नई दिल्ली: बलूचिस्तान में सोमवार रात एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित 6 पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मारे गए हैं.
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि खराब मौसम में हेलिकॉप्टर नीचे गिरा. बलूचिस्तान के लासबेला जिले में मूसा गोथ के पास हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है.
पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी 6 अधिकारियों की शहादत हुई है.’
The wreckage of unfortunate hel which was on flood relief ops found in Musa Goth, Windar, Lasbela. All 6 offrs & sldrs incl Lt Gen Sarfraz Ali embraced shahadat. اِنّا لِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
Accident occurred due to bad weather as per initial investigations . DTF pic.twitter.com/dnyano2vqC— DG ISPR (@OfficialDGISPR) August 2, 2022
दुर्घटना में 12वीं कोर कमांडर के अलावा, पाकिस्तान के तटरक्षक बल के महानिदेशक अमजद हनीफ सत्ती भी मारे गए हैं.
अन्य चार में एक ब्रिगेडियर, दो मेजर और एक नायक शामिल हैं. वे ब्रिगेडियर मुहम्मद खालिद, मेजर सईद अहमद, मेजर एम. तल्हा मनन और नायक मुदस्सर फैयाज थे.
दिप्रिंट ने पहले बताया था कि भारी बारिश के कारण बाढ़ आने के बाद बलूचिस्तान क्षेत्र में राहत कार्यों में हेलिकॉप्टर जुटा था, जिसमें कई लोग मारे गए थे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली और पाकिस्तानी सेना के 5 अन्य अधिकारियों की शहादत पर देश गहरा दुखी है. वे बाढ़ प्रभावितों को राहत प्रदान करने का पाक कर्तव्य निभा रहे थे. इन धरती पुत्रों के सदा ऋणी रहेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी दिली संवेदना.’
Nation is deeply grieved on the martyrdom of Lt. General Sarfraz Ali & 5 other officers of Pakistan Army. They were doing a sacred duty of providing relief to flood affectees. Will remain eternally indebted to these sons of soil. My heartfelt condolences to the bereaved families!
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) August 2, 2022
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला, एक्सपर्ट बोले- बुजुर्ग और कम इम्युनिटी वालों के लिए खतरा