इस्लामाबाद,22 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने हाल ही में हुए खैबर-पख्तूनख्वा (केपीके) विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद सीनेट में दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है।
संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ के सदस्यों का चुनाव प्रांतों की विधानसभाओं द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है।
खैबर-पख्तूनख्वा विधानसभा में सोमवार को 11 सीनेटर के चुनाव के लिए मतदान हुआ। प्रांतीय विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को चुनाव में छह सीटे मिलीं, जबकि विपक्षी दलों ने पांच सीट जीतीं।
परिणामों के अनुसार, सीनेट की संरचना बदल गई है, जहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और अन्य के सत्तारूढ़ गठबंधन को 96 सदस्यों वाले सदन में दो-तिहाई बहुमत हासिल हो गया है।
घोषित परिणामों के अनुसार, 26 सीट के साथ पीपीपी सबसे बड़ी पार्टी है, पीएमएल-एन के पास 20 सीट हैं, जबकि अन्य गठबंधन दलों के पास 12 सीट हैं। गठबंधन को छह निर्दलीय सीनेटर का भी समर्थन प्राप्त है। इस प्रकार सीनेट में सत्तारूढ़ दलों की कुल सीट संख्या 64 हो गई है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.