scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, मिलकर करेंगे काम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, मिलकर करेंगे काम

इस लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान भी प्रमुख मुद्दा बना रहा. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध तक कि स्थिति बन गई जिसे पीएम मोदी ने जमकर चुनाव में मुद्दा बनाया.

Text Size:

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा चुनाव में भारी जीत के लिए बधाई दी.

खान ने ट्वीट किया, ‘मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने दो ट्वीट किए हैं. फैजल ने लिखा है कि आज पीएम (इमरान खान) ने पीएम मोदी से बात की और भारत के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई दी. पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री से दोनों देशों को लोगों की बेहतरी के लिए एक साथ काम करने की इच्छा जताई है.

फैजल ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री ने दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपने दृष्टिकोण को दोहराया है. वह पीएम मोदी के साथ इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए काम करना चाहते हैं.

बता दें कि सात चरणों के लोकसभा चुनाव के बाद 23 मई को आए रिजल्ट में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को 352 जबकि अकेले भाजपा को 303 सीटें मिली हैं. भारत में लगभग 90 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 67 प्रतिशत ने 11 अप्रैल 19 मई तक हुए सात चरणों के चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में पीएम मोदी ने भारी सफलता हासिल की है. ध्यान देने वाले बात है कि इस चुनाव में पाकिस्तान भी प्रमुख मुद्दा बना रहा. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध तक कि स्थिति बन गई जिसे पीएम मोदी ने जमकर चुनाव में मुद्दा बनाया.

share & View comments