scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशइस्लामाबाद विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर पाकिस्तान के एनएसए ने अफगानिस्तान का दौरा रद्द किया

इस्लामाबाद विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर पाकिस्तान के एनएसए ने अफगानिस्तान का दौरा रद्द किया

Text Size:

इस्लामाबाद, 19 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने काबुल में बड़े इस्लामाबाद विरोधी प्रदर्शन की योजना के चलते अपने प्रस्तावित अफगानिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

यूसुफ को सीमा पर बाड़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार (18 जनवरी) को अफगानिस्तान जाने वाले एक अंतर-मंत्रालयी पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल को तालिबान शासन के साथ बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की मानवीय आवश्यकताओं का जायजा लेना था।

अफगानिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा गया कि काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना के बारे में जानकारी मिलने पर यूसुफ ने अपना दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया।

हालांकि, पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि युसूफ का दौरा खराब मौसम के चलते स्थगित किया गया।

सूत्रों ने कहा कि सैकड़ों अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान विरोधी तख्तियां लिए मंगलवार को हवाई अड्डे की ओर मार्च किया तथा इस्लामबाद की नीतियों की निंदा की।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments