इस्लामाबाद, चार अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान में राजनीतिक और संवैधानिक संकट के बीच देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
यूसुफ ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैं पद छोड़ रहा हूं और मैं बेहद संतुष्ट हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि एनएसए का पद और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग एक असाधारण टीम के साथ सक्रिय है जो पाकिस्तान को गौरवान्वित करना जारी रखेगी।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग/रणनीतिक नीति योजना प्रकोष्ठ के कार्यालय को राष्ट्रीय कार्य में योगदान करने का मौका दिया।
यूसुफ ने ट्वीट किया,‘‘कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें एक उच्च पद पर रहते हुए अपने देश की सेवा करने का अवसर मिलता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मेरी उम्र में ऐसा करने का अवसर मिलता है। ईश्वर की कृपा से, मुझे न केवल यह सम्मान मिला, बल्कि मैं ढाई साल के इस समय को मैं हमेशा याद रखूंगा।’’
उन्होंने ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब देश के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक दिन पहले नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.