नई दिल्लीः पाकिस्तान के सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच शुरू हुई भीषण गोलीबारी में 5 आतंकवादी और 4 अन्य लोग मारे गए.
अधिकारियों ने पुष्टि की कि गोलीबारी में पांच आतंकवादियों में से तीन ने खुद को गोली मार ली, जबकि दो को मार गिराया गया.
देशभर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बीच सुरक्षा बलों पर स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर हुए इस ताज़ा हमले में, कम से कम 18 लोग घायल हो गए.
कराची पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में पुष्टि की कि कराची पुलिस प्रमुख के मुख्यालय पर हमला हुआ है.
कराची के पुलिस प्रमुख जावेद ओदहो ने भी एक ट्वीट कर पुष्टि की कि उनके कार्यालय पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने करीब चार घंटे के अभियान के बाद शहर के पुलिस प्रमुख के पांच मंजिला कार्यालय को खाली करा लिया.
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि इमारत को खाली करा लिया गया है.
उन्होंने कहा, “तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है.”
I can so far confirm that the KPO building has been cleared. 3 terrorists have been neutralised
— Murtaza Wahab Siddiqui (@murtazawahab1) February 17, 2023
ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों समेत चार लोगों की भी मौत हो गई. हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए.
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कराची पुलिस मुख्यालय पर हमले की निंदा की है और कहा है कि उनका देश आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगा.
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं कराची में पुलिस पर हुए आतंकी घटना की कड़ी निंदा करता हूं और इस हमले को विफल करने वाले साहसी पुलिस और लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को सलाम करता हूं.”
शरीफ ने लिखा है कि आतंकवादी शायद भूल गए होंगे कि पाकिस्तान ही वो मुल्क है, जिसने अपने शौर्य और साहस से आतंकवाद को हराया है.
पुलिस सूत्रों ने पहले कहा था कि इमारत में आठ आतंकवादी थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीआईजी (दक्षिण) इरफान बलूच ने कहा, “कुछ आतंकवादी इमारत के पिछले हिस्से से दाखिल हुए, जबकि दो पुलिस की वर्दी पहनकर मुख्य द्वार से घुसे.”
उन्होंने कहा, “हमें दो कार भी मिलीं जिनके दरवाज़े खुले हुए थे, एक इमारत के पिछले प्रवेश द्वार पर और दूसरी सामने खड़ी थी, जिसमें आज 7 बजकर 10 मिनट के आसपास आतंकवादी आए थे.”
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र संदिग्धों ने सदर पुलिस स्टेशन से सटे मुख्य कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग की. आतंकियों के हमले को देखते हुए कराची ट्रैफिक पुलिस ने अवारी होटल से नर्सरी तक शर-ए-फैसल के दोनों तरफ नाकेबंदी कर दी थी.
खूंखार आतंकी समूह पाकिस्तान तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
आतंकवादियों ने पहले कराची पुलिस प्रमुख कार्यालय की इमारत के मुख्य परिसर में छह हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए.
कराची पुलिस प्रमुख का कार्यालय शहर की मुख्य सड़क के पास स्थित है जो हवाई अड्डे तक जाती है.
पाकिस्तान में नवंबर के बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तान तालिबान ने सरकार के साथ एक महीने का संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था.
गौरतलब है कि पिछले महीने, तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तर-पश्चिमी पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक मस्जिद में खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में नमाज़ के दौरान फिदायीन हमला, 46 लोगों की मौत; 140 से ज्यादा घायल