इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद ने बुधवार को स्वीकार किया कि सेना और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच तनाव था।
इमरान खान के मंत्रिमंडल सहयोगी के रूप में उनके मुखर समर्थक रहे रशीद ने सरकार के अपदस्थ होने के मद्देनजर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और सेना के बीच ”गलतफहमियों” के बारे में भी बात की।
सशस्त्र बलों और उसके नेतृत्व के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान काफी सक्रिय रहा और रविवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव की सफलता के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान सेना के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी।
पेशावर में पीटीआई की एक महत्वपूर्ण रैली से पहले रशीद ने कहा कि सेना के खिलाफ कोई नारा नहीं लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीटीआई को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का अनुसरण करना चाहिए जो सेना की आलोचना करता है लेकिन सत्ता में आने के लिए शांति बनाए रखता है।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.