scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यूक्रेन संकट के लिए कूटनीतिक समाधान की वकालत की

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यूक्रेन संकट के लिए कूटनीतिक समाधान की वकालत की

Text Size:

इस्लामाबाद, पांच मार्च (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से बात की। इस दौरान कुरैशी ने तनाव कम करने और यूक्रेन संकट का कूटनीतिक समाधान निकालने का आह्वान किया।

इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुरैशी ने लावरोव के साथ टेलीफोन पर बात की और द्विपक्षीय संबंधों के अलावा दोनों विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक, ”यूक्रेन में ताजा स्थिति पर पाकिस्तान की चिंताओं को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री कुरैशी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूलभूत सिद्धांतों पर जोर दिया और तनाव कम करने का आह्वान किया। साथ ही प्रासंगिक बहुपक्षीय समझौतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार एक कूटनीतिक समाधान की आवश्यकता को रेखांकित किया।”

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments