scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में लोग आसिम मुनीर पर कस रहे हैं तंज—शरीफ ने अभी तक नए पद की आधिकारिक घोषणा नहीं की है

पाकिस्तान में लोग आसिम मुनीर पर कस रहे हैं तंज—शरीफ ने अभी तक नए पद की आधिकारिक घोषणा नहीं की है

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, देरी की वजह 'बारीक डिटेल्स' को ठीक करना है, लेकिन इससे पाकिस्तान में कॉन्ट्रोवर्सी और अफवाहों का माहौल बन गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तानियों ने अपने संवैधानिक संकट को मीम बनाने का मौका ढूंढ लिया है और वे खुद का ही मज़ाक बना रहे हैं. देश में फिलहाल कोई सक्रिय सैन्य प्रमुख नहीं है और लोग शहबाज़ शरीफ द्वारा अपने “सैयद”, सैयद असीम मुनीर, के साथ किए गए “अपमान” को स्वीकार नहीं कर रहे. वे प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के हस्ताक्षर वाली देरी से जारी होने वाली आधिकारिक सैन्य गजट अधिसूचना की लागत को लेकर मज़ाक कर रहे हैं.

उनका विरोध का तरीका है तंज़.

पिछले महीने, देश ने अपने संविधान में 27वां संशोधन पारित किया, जिसके तहत सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अभूतपूर्व कानूनी सुरक्षा मिली. चेयरमैन जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) का पद खत्म कर दिया गया और 29 नवंबर से मुनीर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDF) की भूमिका संभालनी थी. यह एक संयुक्त पद है जो पाकिस्तान की सेना की निगरानी करता है और उन्हें देश का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बना देता है.

हालांकि, तीन दिन बीत चुके हैं जब आखिरी CJCSC जनरल शमशाद मिर्जा रिटायर हुए और शक्तियों के हस्तांतरण की आधिकारिक अधिसूचना अब तक जारी नहीं हुई. इससे मजाक और गलत जानकारी फैलने की स्थिति पैदा हो गई है.

आधिकारिक प्रोटोकॉल के अनुसार, मुनीर को 29 नवंबर की रात अपना मूल कार्यकाल COAS के रूप में पूरा करना था. इसके बाद, बड़े संवैधानिक बदलाव के तहत वे COAS के साथ-साथ CDF दोनों पदों पर नियुक्त होते (जिससे उनका कार्यकाल आधिकारिक रूप से बढ़ जाता).

यह नया कार्यकाल मुनीर की स्थिति को 2030 या 2035 तक बढ़ा देता. इससे उन्हें पाकिस्तान की परमाणु संपत्तियों पर पूरा नियंत्रण भी मिलता. संशोधित संविधान के तहत नेशनल स्ट्रैटेजिक कमांड (CNSC) के नए चार स्टार पद का भी निर्माण हुआ है, जिसे CDF (यानी मुनीर) की सिफारिश पर नियुक्त किया जाएगा.

सिर्फ एक चीज़ गायब है — प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के हस्ताक्षर वाली आधिकारिक सैन्य गजट अधिसूचना.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, देरी “कुछ सूक्ष्म विवरणों को ठीक करने” की वजह से बताई जा रही है, लेकिन पाकिस्तान में इससे विवाद और अफवाहों का माहौल बन गया है.

पहले, शरीफ जो लंदन में थे, अपनी निजी सेहत की वजह से इस्लामाबाद लौटने में देरी कर गए. फिर वे सोमवार रात इस्लामाबाद की बजाय लाहौर पहुंचे.

अब, उनकी वापसी के एक दिन बाद भी अधिसूचना जारी नहीं हुई.

“यह अधिसूचित किया जाता है कि जब तक अधिसूचना अधिसूचित नहीं होती, तब तक कोई अधिसूचना अधिसूचित नहीं होगी…,” पाकिस्तानी पत्रकार सिरिल अल्मेडा ने एक्स पर मज़ाक किया.

“सैयद फील्ड मार्शल 9-स्टार प्लेटिनम.. खालिद बिन वलीद 2.0.. जनरल ऑफ द जनरल्स.. बनू हाशिम के प्रिंस.. iso90002 सर्टिफाइड हाफ़िज़ (अलैहिस्सलाम)… एक ऐसे दो कौड़ी के नेता से अधिसूचना का इंतज़ार कर रहे हैं जो अपनी सीटें भी नहीं जीत पाया… इस्लाम खतरे में है..,” एक अन्य एक्स यूजर ने व्यंग्य किया.

इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार वक़ास अहमद ने शरीफ परिवार के “अपमानजनक” व्यवहार को लेकर ट्वीट्स की श्रृंखला शुरू कर दी, जिसमें सेना प्रमुख को इंतजार कराया गया.

“हमारे इतिहास में पहली बार हमारे पास एक COAS था जो सैयद और हाफ़िज़ था. उसके पैर धोने की बजाय, नवाज़ शरीफ ने उसे गाली दी और अपमानित किया. यह सिर्फ पाकिस्तानियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मुस्लिम उम्मा के लिए बेहद असम्मानजनक है,” उन्होंने तंज किया.

फिर उन्होंने लिखा: “नवाज़ शरीफ ने 21वीं सदी के सलाहुद्दीन अय्यूबी का अपमान किया. अगर वह न होते, तो हम 28 नवंबर से ही पवित्र CDF की ईश्वरीय कृपा के तहत जीवन बिता रहे होते. अफसोस, हर दिन जब अधिसूचना देर होती है और हम उनके बिना रहते हैं, वह नर्क है.”

कुछ लोगों ने शरीफ वरिष्ठ के प्रति भी “सहानुभूति” जताई. “एक हाफ़िज़, सैयद और अल्लाह द्वारा चुना हुआ जो अल्लाह की सेना का नेतृत्व कर रहा है, तौबा! ज़रा दिल न कांपा नवाज़ शरीफ का,” एक एक्स यूजर ने व्यंग्य के साथ लिखा.

उधर, टेक विश्लेषक हुसैन नदीम ने इस देरी पर गेम थ्योरी का विश्लेषण किया, जिसमें शरीफ बनाम मुनीर की शक्ति लड़ाई पर कई संभावित परिदृश्य बताए.

एक अन्य पत्रकार, मोइद पीरज़ादा ने एक्स पर नवाज़ शरीफ को व्यंग्य में “गंदा बच्चा” कहा क्योंकि उन्होंने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की.

जब पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने CDF अधिसूचना पर जानकारी देने की बजाय यूएई के राष्ट्रीय दिवस की बधाई वाला ट्वीट किया, तो एक एक्स उपयोगकर्ता ने असीम मुनीर का एक मीम पोस्ट किया, जिसमें वह उत्साह से मोबाइल नोटिफिकेशन देखते हैं और पाते हैं कि वह नियुक्ति से जुड़ा नहीं है.

एक अन्य ने मुनीर की अमेरिकी अधिकारियों के साथ तस्वीर लगाई और कैप्शन दिया: “जनरल रिटायर्ड असीम मुनीर. आप कहां खो गए….. मुझे आपकी याद आती है. एक न एक दिन अधिसूचना आ ही जाएगी. कहीं तो दिखाई दें. मैं उदास हूं.”

एक अन्य एक्स यूजर ने समाधान दिया: “हाफ़िज़ साहब, यह मुल्क आपके प्रति कोई बेइज़्ज़ती बर्दाश्त नहीं करेगा. रेज़ाइन कर दें, हम आपके साथ हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: रिटायर्ड मेजर ‘मुश्किल में’ — सेलीना जेटली के भाई को लेकर UAE की ‘ब्लैकबॉक्स डिटेंशन’ ने ध्यान खींचा


 

share & View comments