कराची, 17 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में दो बैंक और एक पुलिस थाने पर हमला करने वाले 12 आतंकवादी मारे गए। सेना ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
सेना के ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘करीब 15-20 आतंकवादियों ने खारान कस्बे में दो बैंक और एक पुलिस थाने पर हमला कर कुछ कर्मियों को बंधक बना लिया था। इन कर्मियों को बाद में एक अभियान के दौरान सकुशल बचा लिया गया।’’
इसमें कहा गया कि आतंकवादियों ने 15 जनवरी को बैंकों से 34 लाख पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) लूटकर भागने की कोशिश की तथा इस घटना के बाद हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में उनमें से 12 आतंकवादी मारे गए।
आईएसपीआर ने कहा कि खारान कस्बे पर हमले में शामिल आतंकवादी प्रांत में अन्य आतंकी हमलों में भी शामिल रहे थे।
उसने कहा कि खारान और आसपास के इलाकों में आतंकवादियों को खोजने का अभियान अब भी जारी है।
भाषा
सिम्मी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
