scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमविदेशपाकिस्तानी संसद ने गाजा में इजराइली हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

पाकिस्तानी संसद ने गाजा में इजराइली हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान की संसद ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर गाजा में इजराइली सेना द्वारा किए जा रहे सैन्य हमलों और उससे संबंधित अत्याचारों की कड़ी निंदा की।

मुफ्ती तकी उस्मानी ने मुस्लिम देशों से इजराइल का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के कई शहरों में कई अमेरिकी ‘फास्ट-फूड’ रेस्तरां पर हमले किये थे, जिसके बाद मौलवी ने इस बात पर जोर दिया कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए।

कानून मंत्री आजम नजीर तरार द्वारा संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में पेश किए गए प्रस्ताव को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला।

प्रस्ताव में, घरों, अस्पतालों, विद्यालयों और इबादत स्थलों सहित नागरिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाने की कड़ी निंदा की गई।

प्रस्ताव में इजराइली बमबारी को बर्बर करार दिया गया।

प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि 18 मार्च को फिर से शुरू हुए इजराइली हमले में 1,600 निर्दोष फलस्तीनी मारे गए, जिससे गाजा में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 65,000 से अधिक हो गई है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments