scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमविदेशबलूचिस्तान में पाकिस्तानी नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन सैनिकों की मौत

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Text Size:

कराची: पाकिस्तानी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर सोमवार को देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो अधिकारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. नौसेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार ने अपनी खबर में बताया कि यह दुर्घटना प्रांत के शहर ग्वादर में हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने के कारण हुई जिससे पाकिस्तानी नौसेना के दो अधिकारी और एक नाविक की मौत हो गई.

अखबार की खबर में एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘‘संभावित तकनीकी खराबी के कारण प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें तीन नौसैनिकों (दो अधिकारी और एक नाविक) की मौत हो गई.’’

प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले साल सितंबर में ही बलूचिस्तान प्रांत में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो मेजर समेत छह पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.

संसाधनों से संपन्न बलूचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत और दशकों पुराने अलगाववादी आंदोलन का केंद्र भी है. प्रांत में स्थित विभिन्न सशस्त्र समूहों ने यहां काम कर रहे पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और चीनी नागरिकों पर अतीत में हमला किया है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन में नहीं भाग लेंगे शी जिनपिंग, उनकी जगह चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग भारत आएंगे


share & View comments