(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, एक नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शनिवार को दावा किया कि देश के एक मछुआरे को भारत के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस्लामाबाद में संवाददाताओं से मुखातिब तरार ने कहा कि समुद्र में मछली पकड़ने वाले एजाज मल्लाह को पाकिस्तानी सेना, नौसेना और सिंध रेंजर्स की वर्दियां खरीदने तथा पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट, माचिस, लाइटर व सिम कार्ड हासिल करने के लिए मजबूर किया गया था।
उन्होंने कहा, “सितंबर में जब मल्लाह मछली पकड़ने गया था, तो उसे भारतीय तट रक्षक ने गिरफ्तार कर लिया था।”
तरार ने दावा किया कि मल्लाह से कहा गया कि उसे भारत के लिए जासूसी करने के एवज में छोड़ दिया जाएगा, जबकि इससे इनकार करने पर दो से तीन साल के जेल की सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “अंततः इस आम मछुआरे को रिहा कर दिया गया… और उसे कुछ चीजें खरीदने के लिए पाकिस्तान भेजा गया… जिसमें पाकिस्तानी नौसेना, पाकिस्तानी सेना और सिंध रेंजर्स की वर्दियां शामिल हैं।”
तरार ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने मल्लाह पर उस समय नजर रखना शुरू कर दिया, जब उसने अपने आकाओं की ओर से मांगी गई वस्तुएं खरीदने की कोशिश की।
उन्होंने दावा किया कि मल्लाह सभी सामान के साथ भारत जा रहा था, तभी पाकिस्तानी एजेंसियों ने उसे समुद्र में पकड़ लिया।
तरार ने आरोप लगाया कि यह घटनाक्रम “पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार युद्ध शुरू करने की भारतीय खुफिया एजेंसी की एक बड़ी योजना का हिस्सा था।”
उन्होंने कुछ वस्तुओं की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि इन्हें मल्लाह के पास से बरामद किया गया था।
तरार ने मल्लाह के कथित इकबालिया बयान का वीडियो भी चलाया, जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहा है कि भारतीय एजेंसियों ने उसे समुद्र में मछली पकड़ते समय गिरफ्तार कर लिया था।
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
